उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

दीक्षा ली और रिदम बन गई साध्वी दीपदर्शनाश्रीजी

महिदपुर। 14 फरवरी को महिदपुर में संपन्न हुए दीक्षा समारोह में दीक्षा ग्रहण करने के बाद बाल मुमुक्षु रिदम कोचर अब साध्वी दीपदर्शनाश्रीजी हो गई हैं। भव्य समारोह में उन्होंने जैन आचार्यों के सान्निध्य में दीक्षा ग्रहण की। बाल मुमुक्षिका रिदम के दीक्षा समारोह में मुक्तिसागर सूरीश्वरजी, अचल मुक्तिसागरजी, साध्वी मुक्तिदर्शनाश्रीजी, मुक्तिप्रियाजी आदि की मौजूदगी रही। आचार्य मुक्तिसागरजी ने रिदम की दीक्षा की सभी क्रियाएं सम्पन्न करवाई। पश्चात जैन श्वेताम्बर तपागच्छ श्रीसंघ के वरिष्ठ बाबूलाल आंचलिया, शरद भटेवरा, रमेश कोचर, मांगीलाल मेहता, महेश सुमन, हंसमुख नवलखा ने बाल मुमुक्षिका रिदम का अभिनंदन पत्र भेंट कर बहुमान किया। बाहर से शामिल हुए हजारों लोग इस दीक्षा समारोह के साक्षी बने। मुम्बई से आए संगीतकार नरेन्द्र वाणीगोता की उपस्थिति ने दीक्षा समारोह में भक्ति रस का प्रवाह किया।


कार्यक्रम में जैन श्वेताम्बर तपागच्छ संघ द्वारा जारी फोल्डर का विमोचन अतिथि विधायक पारस जैन व बहादुरसिंह चौहान ने किया। गुरुदेव ने दीक्षा कार्यक्रम के पश्चात अंत में बाल मुमुक्षु रिदम का सांसारिक नाम बदल कर दीपदर्शनाश्रीजी दिया। नाम के जयघोष के साथ ही दीक्षा मण्डप में उत्साह छा गया। इस दीक्षा समारोह में बाहर के कई श्री संघ शामिल हुए। दीक्षा समारोह पर आयोजित नवकारसी व स्वामी वात्सल्य का लाभ दीक्षार्थी के परिवार से संतोष, विशाल कोचर ने लिया। सम्पूर्ण कार्यकम का संचालन प्रदीप सुराना व अंकुर भटेवरा ने किया। अंत में आभार ललित गार्डी ने माना।

Share:

Next Post

महानगरीय तर्ज पर बन रही है महाकाल मंदिर की नई पार्किंग

Tue Feb 15 , 2022
400 से अधिक गाडिय़ाँ खड़ी हो सकेंगी-जयसिंहपुरा क्षेत्र में नई पार्किंग का निर्माण जोरों पर-अप्रैल मई माह में पूरा होगा उज्जैन। महाकाल मंदिर में पहली बार विश्वस्तरीय काम हो रहे हैं और हरिफाटक ब्रिज से उतरने पर जयसिंहपुरा की ओर एक वृहद पार्किंग का निर्माण जारी है जिसमें करीब 500 गाडिय़ां खड़ी हो सकेंगी और […]