उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

4 दिन में हो गई कोरोना से दो लोगों की मौत

  • एक्टिव मरीज की संख्या घटकर 150 से नीचे आई
  • आज 10 नए मामले सामने आए

उज्जैन। कोरोना के मामले एक हफ्ते में तेजी से घटे हैं। उपचाररत मरीजों की संख्या भी घटकर 150 से नीचे आ गई है। परंतु पिछले 4 दिनों में कोरोना का उपचार करा रहे जिले के दो लोगों की मौत हो गई है। इनमें मरने वाला एक मरीज उज्जैन का है जबकि दूसरा नागदा का। तीसरी लहर का ग्राफ पिछले एक हफ्ते में तेजी से नीचे आया है। अस्पताल में अब भर्ती मरीजों की संख्या भी 5 रह गई है। आर.आर. टीम के प्रभारी डॉ. रौनक एलची ने बताया कि आज पॉजीटिव आए 10 मामलों के बाद पूरे जिले में कोरोना के उपचाररत मरीजों की संख्या घटकर 146 पर आ गई है। आज पॉजीटिव आए 10 मामलों में उज्जैन शहर के 5 मरीज हैं, जबकि बडऩगर में 2 तथा महिदपुर, नागदा व घटिया में 1-1 संक्रमित मरीज पाया गया है।


उन्होंने यह भी बताया कि कल नागदा निवासी उपचाररत कोरोना मरीज की मौत हुई है। उनका उपचार भोपाल के अस्पताल में चल रहा था। 11 फरवरी को उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इससे पहले 18 फरवरी को भी शहर के मक्सी रोड निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना उपचार के दौरान मौत हो गई थी। कुल मिलाकर पिछले 4 दिनों में ही कोरोना से जिले में 2 लोगों की जान जा चुकी है। इधर उपचाररत मरीजों की संख्या कम होने के साथ ही जिले में कंटेनमेंट झोन की संख्या भी 146 रह गई है। नोडल अधिकारी डॉ. एचपी सोनानिया ने बताया कि मामले लगातार घट रहे हैं लेकिन आगे भी सावधानी बेहद जरूरी है। कोरोना की तीसरी लहर में 5 मरीजों की जान गई है और जितने भी लोग उपचार के दौरान मौत हुई है उन्होंने वैक्सीन के दोनों डोज लगवा रखे थे।

Share:

Next Post

सवा लाख मकान..पीएचई के कनेक्शन 63 हजार घरों में ही

Sat Feb 19 , 2022
50 फीसदी शहर की आबादी अभी भी कुएं, हैंडपंप और बोरिंग के पानी से बुझा रही प्यास-इसी कारण होती है कई बीमारी उज्जैन। आजादी के 75 साल बाद भी नगर निगम और पीएचई शहर की आधी आबादी तक ही पीने का पानी पहुँचाने के लिए पीएचई की पाईप लाईन डाल पाए हैं। शहर की करीब […]