टेक्‍नोलॉजी

Apple ने iPhone 14 लॉन्च करते ही बढ़ा दिया इस पुराने आईफोन का दाम

मुंबई: Apple ने इस हफ्ते आईफोन 14 सीरीज़ स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. कंपनी के नए आईफोन 14 सीरीज़ की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये (128जीबी) है, और इसका सबसे महंगा आईफोन 1,89,900 रुपये है, जो कि इसके 1TB स्टोरेज के लिए है. नए आईफोन के लॉन्च करते ही ऐपल ने अपने मौजूदा आईफोन में कुछ बदलाव किए हैं.

कंपनी ने एक तरफ आईफोन 12 मिनी, और आईफोन 13 प्रो को बंद कर दिया है, साथ ही कंपनी ने आईफोन 12 और आईफोन 13 मिनी और आईफोन 13 की कीमत में कटौती हुई है. इसके अलावा कंपनी ने अपने iPhone SE 2022 की कीमत में बढ़ातरी कर दी है. बता दें कि कंपनी ने अपने इस आईफोन को इसी साल मार्च में लॉन्च किया था. iPhone SE 2022 के 64GB स्टोरेज को 43,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, और अब भारत में इस वेरिएंट की कीमत 49,900 रुपये हो गई है.


इसी तरह iPhone SE 2022 के 128GB वेरिएंट को 48,900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था, और ये कीमत अब बढ़ाकर 54,900 रुपये कर दी गई है. आखिर में, iPhone SE 2022 के 256GB वेरिएंट को भारत में 58,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था, और अब इस वेरिएंट की कीमत बढ़कर 64,900 रुपये कर दी गई है.

ऐपल iPhone SE 2022 में A15 बायोनिक चिप के साथ आता है. ये कंपनी का पावरफुल चिपसेट है, जो आईफोन 13 सीरीज में भी है. इस आईफोन में 4.7 इंच का रेटिना एचडी डिस्प्ले उपलब्‍ध कराया गया है. ऐपल का नया आईफोन A15 बायोनिक चिप प्रोसेसर के साथ 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आता है. फोन में 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है. ये नए चिपसेट की मदद से Deep Fusion, Smart HDR 4 और फोटो स्टाइल सपोर्ट करता है.

Share:

Next Post

थम रहा कोरोना का कहर! भारत में आज मिले 5554 नए मरीज, एक्टिव केस में भी गिरावट

Sat Sep 10 , 2022
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस की रफ्तार अब धीमी होती जा रही है. न केवल कोविड के नए मरीजों की संख्या में कमी आ रही है, बल्कि एक्टिव केसों की संख्या में भी गिरावट जारी है. भारत में आज यानी शनिवार को बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 5554 नए मामले सामने […]