टेक्‍नोलॉजी

भारत में धूम मचानें जल्‍द आ रहा Apple का ये धांसू iPhone, लॉन्‍च से पहले फीचर्स हुए लीक

नई दिल्ली। लग्‍जरी स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Apple भारतयी बाजार में एक से बढ़कर एक स्‍मार्टफोन मौजूद है और साथ ही नए स्‍मार्टफोन लॉन्‍च भी कर रही है। अब खबरें आ रही है कि iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि भारत में इसे सितंबर के आसपास पेश किया जा सकता है। लॉन्चिंग किस महीने में होगी इन संभावनाओं के बीच iPhone 14 Max से जुड़े अहम स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं जिसके बारे में लोगों को जानकारी होनी ही चाहिए।

जानकारी के अनुसार iPhone 14 Max में ग्राहकों को 90 Hz का पैनल देखने को मिलेगा इसके साथ ही यूजर्स को 6 GB RAM भी ऑफर की जाएगी। iPhone 14 Max फेस आईडी को सपोर्ट करेगा और A15 बायोनिक पर काम करेगा जिसे TSMC 5 एनएम नोड्स पर बनाना जारी रखा जाएगा। केवल iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को ही A16 बायोनिक चिप के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है।

इसके अलावा ऐसा कहा जा रहा है कि Apple A15 बायोनिक को 6GB LPDDR4X रैम और 128GB या 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ेगा। आईफोन 14 मैक्स के बारे में भी कहा जा रहा है कि ये डुअल 12 एमपी रियर-फेसिंग कैमरों के साथ आएगा। हालांकि इसके फ्रंट कैमरे के बारे में किसी भी तरह की कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।


ऐप्पल आईफोन 14, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स की संभावित कीमत
iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max की कीमत में पूर्ववर्ती मॉडल्स की तुलना में 1099 और $ 1199 तक की बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है। ऐप्पल आईफोन 13 मिनी को मैक्स वेरिएंट से रिप्लेस कर सकती है जिसकी कीमत में लगभग 300 डॉलर की बढ़ोतरी हो सकती है।

ऐप्पल आईफोन 14, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स के एक्स्पेक्टेड स्पेसिफिकेशन्स

जानकारी के अनुसार 2022 iPhone 14 सीरीज कई सुधारों के साथ आएगी, जिसमें प्रो मॉडल में एक नया डिज़ाइन, एक बेहतर कैमरा और बहुत कुछ देखने को मिलेगा। आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स के बारे में भी कहा जा रहा है कि ये लम्बे प्रोफाइल और बेहतर कैमरा मॉड्यूल के साथ आ सकता है।

IPhone 14 सीरीज़ के दोनों प्रो मॉडल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होंगे, जिसमें 48MP चौड़ा, 12MP अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो लेंस होगा। आगामी iPhone 14 श्रृंखला 8K वीडियो सपोर्ट ऑफर करेगा।

Share:

Next Post

मध्य प्रदेश के इंदौर अग्निकांड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख, व्यक्त की गहरी संवेदनाएं

Sat May 7 , 2022
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) के अग्निकांड (Fire Incident) पर दुख जाहिर करते हुए (Expressed Grief) इस त्रासदी में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति(People who lost their Lives) गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं (Expressed Deep Condolences) । प्रधानमंत्री ने […]