मुंबई। लीवुड के दिग्गज प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) अपनी सुरीली आवाज और रोमांटिक गानों के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं। लेकिन इसके अलावा एक और चीज है जो अरिजीत को खास बनाती है। वो है उनका डाउन टू अर्थ नेचर। अरिजीत (Arijit Singh) अपने होम टाउन (Home Town) में कई बार स्कूटी चलाते या घर का सामान लेने जाते नजर आ जाते हैं। बाकी सिंगर्स ने भी अक्सर ही अरिजीत के जमीन से जुड़े रहने की बात पर तारीफ की है। श्रेया घोषाल ने अपने एक इंटरव्यूं में कहा था कि वो हम सबके लिए अरिजीत है, लेकिन वो खुद को एक आम आदमी ही समझता है।
कॉन्सर्ट के दौरान रिसीव की पिता की कॉल
अरिजीत सिंह इस दौरान फिल्म ‘लापता लेडीज’ के गाने ‘ओ सजनी रे’ पर परफॉर्म कर रहे थे। इस दौरान जब उन्होंने फोन उठाकर उसकी स्क्रीन की ओर देखते हुए वेव किया तो लोग थोड़े कनफ्यूज हो गए। लेकिन फिर उन्होंने फोन की स्क्रीन ऑडियंस की ओर घुमाई और एक बुजुर्ग शख्स लोगों को फोन की स्क्रीन पर नजर आया, लोगों को समझते देर नहीं लगी कि मामला क्या है। अरिजीत सिंह कुछ देर तक स्क्रीन देखते रहे लेकिन इस पूरे वक्त के दौरान उन्होंने गाना भी बंद नहीं किया। लेकिन फिर कॉल डिसकनेक्ट करने के बाद उन्होंने ऑडियंस को बताया कि वो वीडियो कॉल पर मेरे पिता थे।
कमेंट सेक्शन में फैंस ने बांधे तारीफों के पुल
अरिजीत सिंह का यह बताना फैंस को उत्साह से भर गया और जोरदार चीयरिंग हुई। वायरल वीडियो पर एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया, “वह अंदर से हमेशा ही बहुत शांत होता है।” वहीं दूसरे ने लिखा, “अपने बच्चे के लिए गौरवान्वित महसूस कराने वाली पिता के लिए यह बेस्ट फीलिंग होगी।” एक फॉलोअर ने कमेंट किया- कभी भी अपने माता-पिता की कॉल को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। इसी तरह के ढेरों कमेंट वीडियो पर आए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved