बड़ी खबर

CDS बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश, जनरल रावत अस्पताल में भर्ती; दुर्घटनास्थल से पांच शव बरामद किए गए

तमिलनाडु: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कुन्नूर में सेना (Army) का हेलिकॉप्टर क्रैश (helicopter crash) होने की खबर है। कहा जा रहा है कि इस चौपर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत (Chief of Defense Staff Bipin Rawat) भी मौजूद थे। हालांकि अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। खबर के मुताबिक एक लेक्टर सीरीज में हिस्सा लेने के लिए बिपिन रावत जा रहे थे। फिलहाल लोगों को बचाने का काम चल रहा है, लेकिन सैन्य सूत्रों से इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि किन लोगों को बचा लिया गया है।

जनरल बिपिन रावत समेत सभी रेस्क्यू किए गए घायलों स्थानीय वेलिंग्टन बेस अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम उनका उपचार कर रही है।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, हेलिकॉप्टर सुलूर एयरबेस से वेलिंगटन जा रहा था। इस पर 14 वरिष्ठ अधिकारी थे। हादसे की जगह पर डॉक्टरों की एक टीम रवाना की गई है। सेना के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। दुर्घटनास्थल से पांच शव बरामद किए गए हैं, जो कि 80% जल गए थे। इनकी पहचान की कोशिश की जा रही है। कुछ और शव पहाड़ी से नीचे दिखाई दे रहे हैं।


हेलिकॉप्टर में सवार लोगों की लिस्ट
1. जनरल बिपिन रावत
2. मधुलिका रावत
3. ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर
4. ले. क. हरजिंदर सिंह
5. नायक गुरसेवक सिंह
6. नायक. जितेंद्र कुमार
7. लांस नायक विवेक कुमार
8. लांस नायक बी. साई तेजा
9. हवलदार सतपाल

ऊंटी वेलिंगटन से दिल्ली लौटते वक्त हुआ हादसा
कार्यक्रम ऊंटी के वेलिंगटन में आयोजित किया गया था। वहां सीडीएस जनरल रावत लेक्चर देकर लौट रहे थे। ऊंटी वेंलिगटन में आर्म्ड फोर्सेज का कॉलेज है। हेलिकॉप्टर में सीडीएस और उनकी पत्नी के साथ ब्रिगेडियर रैंक के अधिकारी भी थे जो सीडीएस के स्टाफ ऑफिसर थे। साथ ही, दो पायलट भी साथ में थे। बताया जा रहा है कि सीडीएस को ले जाने वाले विमान या हेलिकॉप्टर के उड़ाने का खास प्रॉटोकॉल होता है।


प्रशासन ने चार लोगों की मौत की पुष्टि की
प्रशासन ने चार लोगों की मौत की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। हालांकि, प्रशासन की ओर से अभी तक सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी साझा नहीं की गई हैं। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि सीडीएस समेत सभी घायलों का इलाज वेलिंग्टन अस्पताल में किया जा रहा है। इस संबंध में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद में जवाब देंगे। 

हादसे के कारणों का पता नहीं
हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर में हादसे का शिकार हुआ है। हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद भीषण आग लग गई और पूरे इलाके में धुंध छा गई। हेलीकॉप्टर जिस इलाके में गिरा है, वह जंगल का क्षेत्र है।

 

Share:

Next Post

आज है विवाह पंचमी, इस तरह करवाएं राम-सीता का विवाह, दूर होगी सभी परेशानी

Wed Dec 8 , 2021
नई दिल्‍ली। मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमी को भगवान राम ने माता सीता(Mother Sita) के साथ विवाह किया था। इसलिए इस तिथि को श्रीराम विवाहोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इसको विवाह पंचमी (Vivah Panchami ) भी कहते हैं। भगवान राम चेतना के प्रतीक हैं और माता सीता प्रकृति शक्ति की। इसलिए चेतना और प्रकृति का […]