बड़ी खबर

पोखरण में सेना ने दिखाई स्वदेशी हथियारों की ताकत, PM मोदी ने देखा ‘भारत शक्ति’

 

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च राजस्थान दौरे पर पहुंचे. इस दौरान वह पोखरण में त्रि-सेवा लाइव फायर और युद्ध अभ्यास के रूप में स्वदेशी रक्षा क्षमताओं के तालमेल से प्रदर्शित ‘भारत शक्ति’ को देख रहे हैं. वह 30 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों के साथ जैसलमेर के पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में ‘भारत शक्ति’ अभ्यास देख रहे हैं.


यह भूमि, वायु, समुद्र, साइबर और अंतरिक्ष डोमेन में खतरों का मुकाबला करने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की एकीकृत परिचालन क्षमताओं को प्रदर्शित करने वाला मल्टी डोमेन ऑपरेशन का प्रदर्शन है. अभ्यास में भाग लेने वाले प्रमुख उपकरण और हथियार प्रणालियों में टी-90 टैंक, धनुष और सारंग गन सिस्टम, आकाश हथियार सिस्टम, लॉजिस्टिक्स ड्रोन, रोबोटिक म्यूल्स, एडवांस हल्के हेलीकॉप्टर और मानव रहित हवाई वाहनों की एक श्रृंखला शामिल है.

भारतीय नौसेना समुद्री ताकत और तकनीकी परिष्कार को उजागर करते हुए नौसेना एंटी-शिप मिसाइलों, स्वायत्त कार्गो ले जाने वाले हवाई वाहनों और व्यय योग्य हवाई लक्ष्यों का प्रदर्शन किया. यह कार्यक्रम भारतीय सशस्त्र बलों की ताकत और परिचालन कौशल और स्वदेशी रक्षा उद्योग की सरलता और प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करके, रक्षा में आत्मनिर्भरता की दिशा में देश की मजबूत प्रगति का उदाहरण है.

Share:

Next Post

शिप्रा को मैली करने वाली कान्ह और सरस्वती को 1980 से शुद्ध नहीं कर सके

Tue Mar 12 , 2024
आज बदतर हालत है शिप्रा की..पानी गंदा है और आचमन नहीं कर सकते नमामि गंगे मिशन में शामिल हैं दोनों नदियाँ-लोकसभा चुनाव से पहले हर बार नदियों के शुद्धिकरण का मुद्दा जोर शोर से उछलता है उज्जैन। मोक्षदायिनी के नाम से प्रसिद्ध उज्जैन की शिप्रा नदी का पानी हमेशा गंदा और बदबूदार रहता है। इसका […]