इंदौर न्यूज़ (Indore News)

यशवंत प्लाजा सोसायटी से पेपर चुराने की साजिश रचने वाला गिरफ्तार

इंदौर।  बीते समय एक सोसायटी (Society) से पेपर चोरी (Paper theft) करवाने वाले को पुलिस (Police) ने पकड़ा और रिमांड लेकर पूछताछ शुरू की है। पेपर एक बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए चोरी करवाए गए थे।

छोटी ग्वालटोली पुलिस ने बताया कि करीब 3 माह पहले यशवंत प्लाजा सोसायटी के ऑफिस से दस्तावेज चोरी हो गए थे। सोसायटी के पदाधिकारियों ने इस मामले में छोटी ग्वालटोली थाने में केस दर्ज करवाया था। सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल में सामने आया कि पेपर प्लाजा को मेंटेनेंस देखने वाले दुर्गेश मिश्रा और एक गार्ड ने चुराए थे। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पूछताछ में दोनों ने बताया कि यह चोरी राजेश जैन के मुनीम रितेश जैन ने करवाई थी। चोरी किए पेपर भी रितेश जैन को दिए थे। चोरी इसलिए करवाई थी, ताकि सोसायटी के सदस्यों पर शक जाए। शातिर चोरों ने पेपर चुराने के बाद नया ताला भी लगवा दिया। पेपरों में हेरफेर कर दूसरे पेपर उनकी जगह रखने की योजना भी थी, लेकिन चोरों के पकड़ाने के बाद पूरे साजिश से पर्दा उठ गया। दोनों चोरों की निशानदेही के बाद रितेश जैन को कल पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Share:

Next Post

दिनदहाड़े हुई लूट शंका के घेरे में

Thu Dec 29 , 2022
द्वारकापुरी क्षेत्र में नाबालिग को बंधक बनाकर की थी वारदात इंदौर। द्वारकापुरी क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई लूट शंका के घेरे में है। पुलिस ने इस मामले में केस तो दर्ज कर लिया है, लेकिन शंका है कि दिनदहाड़े इतनी बड़ी वारदात हो नही सकती। हालांकि यह भी हो सकता है कि वारदात हुई ही न […]