इंदौर। बीते समय एक सोसायटी (Society) से पेपर चोरी (Paper theft) करवाने वाले को पुलिस (Police) ने पकड़ा और रिमांड लेकर पूछताछ शुरू की है। पेपर एक बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए चोरी करवाए गए थे।
छोटी ग्वालटोली पुलिस ने बताया कि करीब 3 माह पहले यशवंत प्लाजा सोसायटी के ऑफिस से दस्तावेज चोरी हो गए थे। सोसायटी के पदाधिकारियों ने इस मामले में छोटी ग्वालटोली थाने में केस दर्ज करवाया था। सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल में सामने आया कि पेपर प्लाजा को मेंटेनेंस देखने वाले दुर्गेश मिश्रा और एक गार्ड ने चुराए थे। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पूछताछ में दोनों ने बताया कि यह चोरी राजेश जैन के मुनीम रितेश जैन ने करवाई थी। चोरी किए पेपर भी रितेश जैन को दिए थे। चोरी इसलिए करवाई थी, ताकि सोसायटी के सदस्यों पर शक जाए। शातिर चोरों ने पेपर चुराने के बाद नया ताला भी लगवा दिया। पेपरों में हेरफेर कर दूसरे पेपर उनकी जगह रखने की योजना भी थी, लेकिन चोरों के पकड़ाने के बाद पूरे साजिश से पर्दा उठ गया। दोनों चोरों की निशानदेही के बाद रितेश जैन को कल पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
द्वारकापुरी क्षेत्र में नाबालिग को बंधक बनाकर की थी वारदात इंदौर। द्वारकापुरी क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई लूट शंका के घेरे में है। पुलिस ने इस मामले में केस तो दर्ज कर लिया है, लेकिन शंका है कि दिनदहाड़े इतनी बड़ी वारदात हो नही सकती। हालांकि यह भी हो सकता है कि वारदात हुई ही न […]
वेलोसिटी के पास की सडक़ों से लेकर खंडवा रोड, स्कीम 114 और कई अन्य क्षेत्रों में जलजमाव इन्दौर। आज सुबह कुछ समय के लिए तेज बारिश हुई, जिसके कारण खजराना चौराहा, वेलोसिटी, खंडवा रोड, स्कीम 114 (Khajrana Square, Velocity, Khandwa Road, Scheme 114) और आसपास के कई सर्विस रोड (Service) और चौराहों पर पानी जमा […]
विधानसभा स्तर पर बैठकों का दौर पूरा, कई नेता पहुंचे दिल्ली इंदौर। चुनाव प्रचार में आगे नहीं बढ़ पा रही कांग्रेस के नेता अब सूची का इंतजार करने में लगे हुए हैं। विधानसभा स्तर पर बैठकों का दौर समाप्त होने के बाद जो दावेदार थे वे दिल्ली पहुंच गए हैं, क्योंकि आने वाले दो दिन […]
देर रात भानगढ़ क्षेत्र में हुई चोरी की सनसनीखेज वारदात इंदौर। एक बैंक मैनेजर (Bank manager) के सूने घर में चड्ड़ी-बनियानधारी चोरों की गैंग ने धावा बोलते हुए लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। चोर सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए। वे हथियार लेकर आए थे। गनीमत रही कि घर में कोई नहीं […]