बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

भोपाल के स्कूलों को धमकी भरे मेल भेजने वाला हुआ गिरफ्तार

  • – तमिलनाडु से किए थे मेल

भोपाल। 13 मई को भोपाल के करीब 11 स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजने वाले आरोपी को बेंगलुरु पुलिस (Bangalore Police) ने गिरफ्तार किया है। यह मेल तमिलनाडु (Tamil Nadu) से भेजे गए थे। 13 मई को पूरे भोपाल में उस वक्त हड़कंप मच गया था, जब स्कूलों को धमकी भरे मेल मिले थे। मामला पुलिस ने जांच में लिया था और बंगलुरु पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। फिलहाल बंगलुरु पुलिस आरोपी से पूछताछ में लगी हुई है। आरोपी हैकर निकला है।


प्रारंभिक जानकारी (preliminary information) में पता चला है कि यह मेल तमिलनाडु से भेजे गए थे। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के अलावा बंगलुरु में भी इस तरह के धमकी भरे ईमेल किए गए थे। पूछताछ में पुलिस को प्रारंभिक रूप से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक, यह मेल केवल मस्ती के लिए भेजे गए थे। भोपाल पुलिस भी आरोपी को रिमांड पर लाएगी। 8 अप्रैल को बंगलुरु और कोयंबटूर के स्कूलों को भी इसी तरह के मेल मिले थे।

Share:

Next Post

इंदौर में 8 टीआई इधर से उधर हुए

Wed May 18 , 2022
– तहजीब काजी को भेजा संयोगितागंज इंदौर। बुधवार को इंदौर के आठ थाना प्रभारियों (station in-charge) के कार्य स्थलों में बदलाव किया है। विजयनगर टीआई तहजीब काजी (Vijayanagar TI Tehzeeb Qazi) को संयोगितागंज थाने (Sanyogitaganj Police Station) का प्रभार मिला है, तो विजय नगर थाने की कमान अब रविंद्र गुर्जर के हाथों में आई है। […]