इंदौर न्यूज़ (Indore News)

भाजपा और कांग्रेस के बीच दिनभर घोड़े की सवारी को लेकर चलते रहे बयानों के तीर

– लालवानी ने कहा-उन्हें कोई नहीं बैठाता तो हम क्या करें? गुड्डू बोले-तोरण मारने के लिए लोगों को नहीं मिल रहे घोड़े
इन्दौर। चुनावी चौपाल के दौरान सांसद शंकर लालवानी व भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर की घोड़े की सवारी को लेकर कल दिनभर कांग्रेस-भाजपा के बीच बयानों के तीर चलते रहे। भाजपा से कांग्रेस में आए प्रेमचंद गुड्डू ने कहा कि कोरोना काल में दूल्हों को तोरण मारने के लिए घोड़े नहीं मिल रहे हैं और भाजपा के नेता घुड़सवारी कर रहे हैं। लालवानी ने जवाब में कहा कि कांग्रेस नेताओं को कोई घोड़े पर नहीं बैठाता तो हम क्या करें?
कोरोना काल के दौरान घोड़ों पर सवारी और कार्यकर्ताओं की भीड़ के वीडियो की सोशल मीडिया पर आलोचना भी हुई है। सांवेर से लगभग तय हो चुके उम्मीदवार प्रेमचंद गुड्डू ने कल हर-हर महादेव, घर-घर महादेव अभियान की घोषणा की थी, जिसको लेकर वे घर-घर शिवलिंग वितरण करेंगे। इसी दौरान उन्होंने सांवेर में चुनावी चौपाल के दौरान भाजपा के नेताओं द्वारा घुड़सवारी करने को लेकर कहा कि इस समय दूल्हों को तोरण मारने के लिए घोड़े नहीं मिल रहे हैं, लेकिन इन नेताओं को घोड़े कहां से उपलब्ध हो गए। यही नहीं, उन्होंने भाजपा के घर-घर तुलसी अभियान को लेकर कहा कि तुलसी तो आंगन में लगाई जाती है, जबकि शिवलिंग को घर के अंदर मंदिर में विराजित किया जाता है। शंकर लालवानी ने भी इसके जवाब में कहा कि उन्हें घोड़े पर कोई नहीं बैठाता है तो इसमें हमारा कोई दोष नहीं है। साथ ही उन्होंने सफाई दी कि खजूरिया में कार्यकर्ताओं ने घोड़े मंगवा लिए थे और उसने उस पर बैठने को कहा तो वे मना नहीं कर सके। घोड़े हमारे प्रचार अभियान का हिस्सा नहीं थे। तुलसी को आंगन में रोपने और शिवलिंग को घर में विराजित करने के मामले में भी उन्होंने गुड्डू पर जवाबी हमला बोला और कहा कि हमारे पास शिव, शंकर और कैलाश सभी हैं। दिनभर इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी अपनी प्रतिक्रिया देते रहे। निपानिया मंडल में चौपाल पर पहुंचे जिलाध्यक्ष सोनकर ने भी कहा कि लोगों को मालूम है कि घोड़े पर किसको बैठाना है। बाकी आप समझ जाइए।

Share:

Next Post

आधा सावन बीता, बारिश का इंतजार

Sun Jul 19 , 2020
हवाओं ने बिगाड़ी मानसून की गति, किसान ताक रहे आसमान तापमान में तीन से चार डिग्री का उछाल, दिन और रात में गर्मी से लोग परेशान इंदौर। सावन के महीने में मौसम सुहावना होता है, लेकिन इस बार तीसरा सप्ताह बीतने के बाद भी तेज गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं। दरअसल हवाओं की […]