बड़ी खबर मनोरंजन

Aryan Khan Drugs Case: समीर वानखेड़े ने मांगे 8 करोड़ रुपए! गवाह ने लगाया बड़ा आरोप

मुंबई: आर्यन खान ड्रग्स केस (Aryan Khan Drugs Case) में अब एक बड़ा मोड़ आ गया है. एक गवाह ने NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर 8 करोड़ रुपए की मांग करने का आरोप लगाया है. गवाह ने दावा किया है कि पूरे मामले में करोड़ों रुपए का लेनदेन हुआ है.

इस शख्स का नाम प्रभाकर राघोजी सैल है वह 22 जुलाई 2021 से किरण गोसावी का बॉडीगार्ड है. किरण गोसावी वही शख्स है जो रेव पार्टी में पकड़े गए आर्यन खान को लेकर NCB ऑफिस ले जाते दिखाई दिया था. प्रभाकर राघोजी सैल इस मामले में पंचनामे पर दस्तखत करने वालों में से एक है.

कितने बजे क्या हुआ पार्टी में
प्रभाकर के बयान के अनुसार, 2 अक्टूबर को जब NCB ने रेव पार्टी पर रेड की थी, तब वह किरण गोसावी के साथ ही था. प्रभाकर ने कहा, ‘10.30 बजे जब गोसावी ने बोर्डिंग एरिया में बुलाया, मैं वहां पहुंचा तो मैंने एक केबिन में आर्यन खान और मुनमुन धमेचा को देखा.

इसके बाद रात के 12.30 बजे, किरण गोसावी NCB अधिकारियों के साथ आर्यन खान को सफेद रंग की इनोवा कार में NCB ऑफिस लाया. रात के 1 बजे किरण गोसावी ने मुझे NCB ऑफिस के अंदर आने के लिए कहा. वह बोला कि इस मामले में मुझे पंचा (पंचनामे के गवाह में से एक) बनना है.’

जबरन कराए पंचनामे पर दस्तखत
इस बयान में प्रभाकर राघोजी सैल ने आगे कहा, ‘जब मैं ऊपर गया तो समीर वानखेड़े के कहने पर NCB का एक अधिकारी सालेकर ने 10 ब्लेंक पेपर्स पर मेरे साइन ले लिए और मुझसे मेरे आधार कार्ड की डिटेल्स भी ले ली.’


25 करोड़ की थी डील
प्रभाकर राघोजी सैल ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘इसके थोड़ी देर के बाद NCB ऑफिस से 500 मीटर की दूरी पर किरण गोसावी, सैम डिसूजा नाम के शख्स से मिला. इसके थोड़ी देर के बाद गोसावी अपनी सफेद रंग की इनोवा कार से निकला और उसके पीछे-पीछे सैम डीसूजा की कार आयी. ये दोनों कारें लोअर परेल के ब्रिज के पास रुकी. जब हम जा रहे थे तब गोसावी फोन पर लगातार सैम डीसूजा से फोन पर बात कर रहा था. गोसावी ने कहा कि तुमने 25 करोड़ का बॉम्ब डाल दिया है, अब इसे 18 करोड़ रुपये में फाइनल करो. हमें 8 करोड़ रुपये समीर वानखेड़े को भी देने हैं.’

पूजा ददलानी भी मिलीं थी गोसावी से!
प्रभाकर राघोजी सैल ने इस मामले में और भी गई नाम लिए. बयान में वह आगे बोले, ‘थोड़ी देर के बाद एक नील रंग की मरसीडीज कार आती है जिसमें से पूजा ददलानी उतरती हैं. पूजा ददलानी, सैम डिसूजा और गोसावी मरसिडीज कार में बैठकर बातें करने लग जाते हैं. इसके 15 मिनट के बाद सब निकल जाते हैं.

इसके बाद मैं और गोसावी मंत्रालय के पास पहुंचते हैं. गोसावी किसी से बात करता है और फिर वाशी चला जाता है. वाशी जाने के बाद गोसावी दुबारा से ताड़देव जाने के लिए कहता है और 50 लाख रुपये वहां से कलेक्ट करने के लिए कहता है. इसके बाद वहां 5102 नंबर की एक सफेद रंग की कार आती है, जिसमें पैसों से भरे 2 बैग निकलते हैं. उन्हें लेकर मैं वाशी जाता हूं और गोसावी को दे देता हूं.’

प्रभाकर को है जान का खतरा
इस बयान में प्रभाकर ने आगे कहा, ‘अगली शाम, गोसावी मुझे वाशी बुलाता है, पैसों से भरे बैग्स देता है और इन्हें सैम डिसूजा को देने को कहता है. शाम को 6.15 पर सैम डिसूजा मुझे होटल ट्राइडेंट बुलाता है जहां मैं पैसों से भरे बैग्स उसे दे देता हूं. किरण गोसावी अब गायब है और अब मुझे डर लग रहा है कि जो NCB के लोग इसमें शामिल हैं वो मुझे भी मार ना दे या गायब न कर दें.’

Share:

Next Post

KBC15: पति-पत्नी के झगड़े में फंसे अमिताभ बच्चन, मेकर्स से लगाई मदद की गुहार

Sun Oct 24 , 2021
नई दिल्ली: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) 15 के अपकमिंग एपिसोड में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पति-पत्नी के झगड़े में उलझते नजर आएंगे. शो का प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिया गया है और इसे देखकर आप शायद ही अपनी हंसी रोक पाएंगे. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने सामने हॉटसीट पर बैठे कंटेस्टेंट से उनकी […]