बड़ी खबर मनोरंजन

कम नहीं हो रहीं Aryan Khan की मुश्किलें, बढ़ा दी गई न्यायिक हिरासत

मुंबई: हाईप्रोफाइल रेव पार्टी मामले में बुधवार को स्पेशल NDPS कोर्ट ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. अब आर्यन खान की न्यायिक हिरासत बढ़ गई है. आर्यन खान 30 अक्टूबर तक जेल में ही रहेंगे. आर्यन खान के साथ ही तीन आरोपियों की न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई है.

मंगलवार को होगी बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई
बात दें, आज यानी 21 अक्टूबर गुरुवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में आर्यन खान (Aryan Khan) मामले की सुनवाई होनी थी, लेकिन अब इस मामले में सुनवाई टल गई. इस सुनवाई के लिए अब अगली तारीख मंगलवार 26 अक्टूबर तय की गई है.

जेल में पहली बार पिता से मिले आर्यन
आपको बता दें कि आज गुरुवार की सुबह तकरीबन 9 बजे शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपने बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) से मिलने पहली बार जेल पहुंचे थे. जहां कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शाहरुख ने आर्यन से मुलाकात की. बता दें कि इस मुलाकात के दौरान शाहरुख के साथ कोई वकील नजर नहीं आया.


आज से हुई जेल में ये शुरुआत
गौरतलब है कि ऑर्थर रोड जेल में कोरोना प्रतिबंधों में ढील देते हुए आज से यानी 21 अक्टूबर से अब कैदी/अंडरट्रायल कैदियों से उनके संबंधियों के मिलने की अनुमति दे दी गई है. इस बदलाव के बाद अब आज से ज्यादा से ज्यादा दो रिश्तेदार या वकील कैदियों से मिल सकेंगे. तो ऐसे में बीते दिनों से अपने बेटे से मुलाकात न कर पाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) सुबह-सुबह ही जेल पहुंचे और बेटे का हाल जाना.

क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि 3 अक्टूबर को गिरफ्तार हुए आर्यन खान मुंबई की आर्थर रोड सेंट्रल जेल में बंद हैं. NCB ने 2 अक्टूबर को मुंबई में चल रही एक रेव पार्टी में छापेमारी की थी, जहां से आर्यन खान समेत 8 लोगों को पकड़ा गया था. एनसीबी के मुताबिक आर्यन और उनके साथियों के पास से 13 ग्राम कोकीन, 5 ग्राम एमडी, 21 ग्राम चरस और एमडीएमए की 22 गोलियां के अलावा 1.33 लाख रुपये नकद मिले थे, जिन्हें जब्त कर लिया गया.

Share:

Next Post

Share Market: 336 अंक गिरा सेंसेक्स, निफ्टी 18,200 से नीचे, रिलायंस-इंफोसिस भी टूटे

Thu Oct 21 , 2021
नई दिल्ली। लगातार बिकवाली के चलते शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन लाल निशान पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स 336 अंकों की गिरावट के साथ 60,923 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी भी इंट्राडे में 18,048 का निचला स्तर छूने के बाद 18,178 पर बंद हुआ। बाजार में कमजोरी के चलते मिडकैप और स्मॉलकैप […]