img-fluid

जैसा पीएम मोदी ने कहा…भारत को लेकर चीन के बदले सुर, राजदूत बोले- अब सुधरेंगे संबंध

June 09, 2025

नई दिल्‍ली । लंबे समय से सीमा विवाद(Border dispute) में उलझे चीन और भारत(China and India) के बीच अकसर तल्खी नजर आ जाती है। वहीं भारत (India)को लेकर चीन (China )के सुर कुछ बदले-बदले नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान से सैन्य टकराव के बीच भी चीन ने भारत के खिलाफ सीधा कोई बयान जारी नहीं किया। अब भारत में चीनी राजदूत शू फेइहोंग ने दोनों देशों की सभ्यता का हवाला देते हुए कहा कि उम्मीद यही है कि आने वाले भविष्य में दोनों देशों के संबंध अच्छे हो जाएंगे।


सीमा विवाद का हल निकालने को लेकर जब शू से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, जैसा कि आपके प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और चीन के बीच हजारों साल का संबंध है। वहीं तनाव के तो अभी कुछ ही साल हुए हैं। हमें आगे की ओर देखना है। भविष्य पर ध्यान देना है और आज के युवाओं को तरजीह देनी है।

फेइहोंग ने कहा कि दोनों ही देशों की नई पीढ़ी ही उम्मीद की किरण है। हमें उम्मीद रखनी चाहिए कि भविष्य में संबंध अच्छे ही होते जाएंगे। उन्होंने कहा कि दोनों ही तरफ से अभी बहुत कुछ होना बाकी है। सरकार ही नहीं बल्कि थिंक टैंक, स्टूडेंट्स और विश्वविद्यालयों को लेकर भी बहुत कुछ कनरा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मिलकर अच्छे पड़सी की भावना पैदा करने को लेकर सहमति जताई है हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में दोनों मिलकर विकास के लिए कार्य करेंगे।

फेइहोंग नेक हा कि उन्हें उम्मीद है कि विषम स्थिति में भी दोनों देशों के बीच जल्द ही सीधी विमान सेवा शुरू हो जाएगी। बता दें कि 2020 से ही भारत और चीन के बीच सीधी विमान सेवा बंद है। उन्होंने कहा कि जल्द ही युवाओं का एक एक्सचेंज प्रोग्राम चलााया जाएगा जिसके तहत भारत के युवा चीन का दौरा करेंगे और चीन के युवा यहां आएंगे।

Share:

  • एक और फाइनल खेलेंगे श्रेयस अय्यर? RCB से हार का जख्म भरने का मौका

    Mon Jun 9 , 2025
    डेस्क: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 11 साल के बाद फाइनल में पहुंचाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) एक बार फिर फाइनल (Final) खेल सकते हैं, लेकिन इस बार वो पंजाब किंग्स से नहीं बल्कि सोबो मुंबई फाल्कंस (SoBo Mumbai Falcons) की टीम की ओर से खिताबी मुकाबला खेल सकते हैं. श्रेयस अय्यर इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved