डेस्क: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 11 साल के बाद फाइनल में पहुंचाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) एक बार फिर फाइनल (Final) खेल सकते हैं, लेकिन इस बार वो पंजाब किंग्स से नहीं बल्कि सोबो मुंबई फाल्कंस (SoBo Mumbai Falcons) की टीम की ओर से खिताबी मुकाबला खेल सकते हैं. श्रेयस अय्यर इस समय मुंबई टी20 लीग में सोबो मुंबई फाल्कंस टीम की कप्तानी कर रहे हैं. उनकी कप्तानी में टीम सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है, जहां 10 जून को उसका मुकाबला नमो बांद्रा ब्लास्टर से होगा. अय्यर के पास इस बार ट्रॉफी जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से मिली हार के जख्म को भरने का सुनहरा मौका है.
मुंबई टी20 लीग में श्रेयस अय्यर की सोबो मुंबई फाल्कंस इस समय पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है. वो अपने 5 मैचों में से 4 में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है. मुंबई फाल्कंस को केवल एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि इस लीग में अय्यर का बल्ला अभी तक खामोश ही रहा है, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. अय्यर ने 5 मैचों की 3 पारियों में 49 रन बनाए हैं.
सेमीफाइनल में सोबो मुंबई फाल्कंस का मुकाबला अंजिक्य रहाणे की कप्तानी वाली नमो बांदा ब्लास्टर्स से होगा. जबकि दूसरी सेमीफाइनल मैच ईगल थाणे स्ट्राइकर्स और मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रायल्स से होगा. जबकि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली ट्रायम्फ नाइट्स एमएनई पहले ही दौर से बाहर हो गई है. अब श्रेयस अय्यर इस लीग को हर हाल में जीतना चाहते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved