बड़ी खबर

मेरठ से दिल्ली लौट रहे असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर चली गौलियां, AIMIM चीफ का दावा

नई दिल्‍ली. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने दावा किया है कि मेरठ से लौटते वक्त उनकी गाड़ी पर फ़ायरिंग की गई. उन्होंने गाड़ी पर लगी गोलियों के निशान को साझा करते हुए कहा, ”कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गयी. 4 राउंड फ़ायर हुए.” असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने आगे कहा कि हमलावर 3 से 4 लोग शामिल थे, सब के सब भाग गए और हथियार (Weapon) वहीं छोड़ गए. मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया. हम सब महफ़ूज़ हैं. अलहमदु’लिलाह.


कार पर गोलीबारी (firing) की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस का जत्था पहुंचा है. आईजी मेरठ के मुताबिक, टोल प्लाजा पर ओवैसी समर्थकों के साथ कहासुनी की जानकारी हुई है लेकिन फ़िलहाल गोली चलने की कोई बात सामने नहीं आयी है. जो दावा किया जा रहा है उसको लेकर हम सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रहे हैं. जांच के बाद ही दावों पर सच्चाई का पता लगेगा.

Share:

Next Post

मुख्यमंत्री की भाषा को लेकर सपा ने की चुनाव आयोग से शिकायत

Thu Feb 3 , 2022
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (SP) ने चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री योगी (Chief Minister Yogi) की भाषा (Language) पर सवाल उठाए और चुनाव आयोग (Election Commission) से शिकायत कर (Complains) इस पर रोक लगाने की मांग की है (Demanded a Ban) । समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा […]