खेल

All England Open Championship से बाहर हुई अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी

बर्मिंघम। अश्विनी पोनप्पा (Ashwini Ponnappa) और एन सिक्की रेड्डी (N Sikki Reddy) की महिला युगल जोड़ी ऑल इंग्लैंड ओपन चैंपियनशिप (All England Open Championship) से बाहर हो गई है। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारतीय जोड़ी को नीदरलैंड की सेलेना पीक और चेरिल सीन की जोड़ी ने सीधे सेटों में शिकस्त दी।  

दुनिया की नंबर 30 भारतीय जोड़ी को सेलेना और चेरिल ने  22 मिनट तक चले मुकाबले में 24-22,21-12 से शिकस्त दी।

इससे पहले अश्विनी और सिक्की की जोड़ी ने दूसरे दौर के मुकाबले में बुल्गारियाई बहनों गैब्रियला स्टोवा और स्टेफनी स्टोवा की जोड़ी को महज 33 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 21-10 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था।

इसके अलावा पुरुष युगल में भी भारत को निराशा हाथ लगी। सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की विश्व के 10वें नंबर की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी भी दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गई। भारतीय जोड़ी को दूसरे दौर में डेनमार्क के किम एस्ट्रूप और एंडार स्कैरुप रासमुसेन की जोड़ी ने 21-16,11-21,21-17 से शिकस्त दी।  (एजेंसी, हि.स.)

 

Share:

Next Post

economic front पर बड़ी खुशखबरी, 2021 में 12 फीसदी का ग्रोथ मुमकिनः Moody's

Sat Mar 20 , 2021
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की वजह से लगे झटके के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian economic) में तेजी से सुधार हुआ है। अर्थव्यवस्था में सुधार के कारण साल 2021 में भारत की इकॉनमी में 12 फीसदी तक की ग्रोथ हो सकती है। मूडीज (Moody’s) एनालिटिक्स के अनुमान में कहा गया है कि भारत की अर्थव्यवस्था में […]