खेल

Asia Cup 2022: पाकिस्तान सुपर-4 में, हांगकांग को 155 रनों से हराया

दुबई। एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) ने हांगकांग (Hong Kong) को 155 रनों (beating 155 runs) से हराते हुए सुपर-4 में जगह (Place in Super-4) बना ली है। इसके साथ ही रविवार (04 सितंबर) को उनका भारत के खिलाफ मुकाबला भी पक्का हो गया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान (78*) की बदौलत 193/2 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में हांगकांग की टीम 38 रनों पर ही ढेर हो गई।


पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 13 के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया था। इसके बाद रिजवान (78*) और फखर जमान (53) ने दूसरे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी की थी। खुशदिल शाह ने अंत में 15 गेंदों में नाबाद 35 रन बनाए। शादाब खान ने चार विकेट लेते हुए हांगकांग की पारी को 38 रनों पर ही समेट दिया। मोहम्मद नवाज ने भी तीन विकेट लिए।

मोहम्मद रिजवान ने 57 गेंदों में नाबाद 78 रनों की पारी खेली जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल रहे। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनका 14वां अर्धशतक है और वह दूसरे सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बने हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय उन्होंने 10वीं बार 75 या उससे अधिक रनों की पारी खेली है। वह संयुक्त रूप से सबसे अधिक बार ऐसा करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

पाकिस्तान द्वारा हासिल की गई 155 रनों की जीत फुल मेंबर्स द्वारा टी-20 अंतरराष्ट्रीय में हासिल की गई दूसरी सबसे बड़ी जीत है। रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है जिन्होंने 2007 में केन्या को 172 रनों से हराया था। हांगकांग ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपना सबसे न्यूनतम स्कोर बनाया है। इससे पहले उन्होंने नेपाल के खिलाफ 69 रनों का स्कोर बनाया था।

शादाब खान ने पाकिस्तान की ओर से घातक गेंदबाजी की और 2.4 ओवर्स की गेंदबाजी में केवल आठ रन खर्च करते हुए चार विकेट अपने नाम किए थे। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शादाब द्वारा किया गया बेस्ट प्रदर्शन है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में वह 21.01 की औसत के साथ 77 विकेट हासिल कर चुके हैं। यह तीसरा मौका है जब शादाब ने पारी में चार या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं।

Share:

Next Post

Asia Cup 2022: सुपर-4 का पहला मुकाबला आज, श्रीलंका-अफगानिस्तान होंगे आमने-सामने

Sat Sep 3 , 2022
दुबई। एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का पहला सुपर-4 मुकाबला (first Super-4 match) श्रीलंका (Sri Lanka) और अफगानिस्तान ((Afghanistan)) के बीच 03 सितंबर को शारजाह में खेला जाएगा। श्रीलंका को ग्रुप-B के मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी, ऐसे में उनके पास अपनी हार का बदला लेने का मौका होगा। शुरुआती […]