खेल बड़ी खबर

Asia Cup 2022: टीम इंडिया की शानदार जीत पर PM मोदी ने दी बधाई, कहा- कौशल और धैर्य का दिया परिचय

नई दिल्ली। एशिया कप 2022(Asia Cup 2022) में अपने पहले मुकाबले में भारत (India) ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया है। भारत के जीतते ही सोशल मीडिया पर बधाईयों की बाढ़ आ गई। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान (Pakistan) को हराने पर भारतीय टीम को बधाई दी है।



पीएम मोदी (PM Modi) ने ट्वीट किया कि टीम इंडिया ने आज के एशिया कप 2022 मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। टीम ने शानदार कौशल और धैर्य का परिचय दिया। जीत पर उन्हें बधाई।

अमित शाह ने कहा- टीम इंडिया की शानदार शुरुआत
भारत की जीत पर गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने भी ट्वीट किया उन्होंने कहा कि एशिया कप में टीम इंडिया की शानदार शुरुआत। यह एक ऐसा नेल बाइटिंग मैच था। इस शानदार जीत के लिए पूरी टीम को बधाई।

राहुल गांधी बोले- क्या रोमांचक मैच है
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, क्या रोमांचक मैच है! अच्छा खेला, टीमइंडिया खेलों की सुंदरता यह है कि यह देश को कैसे प्रेरित और एकजुट करता है – बहुत खुशी और गर्व है।

सीएम योगी ने दी टीम इंडिया को बधाई
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि अद्भुत विजय! भारतीय क्रिकेट टीम ने आज अद्वितीय प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को हराकर एशिया कप में अपने सफर का शानदार शुभारंभ किया है। हार्दिक बधाई टीम इंडिया! विजय का यह क्रम अनवरत चलता रहे, यही कामना है। जय हो!

भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया
भारत ने एशिया कप 2022 की शुरुआत जीत के साथ की है। पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में 147 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान ने 43 रन की पारी खेली। भुवनेश्वर कुमार ने चार और हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट लिए। जवाब में भारत ने कड़े मुकाबले को 19.4 ओवर में पांच विकेट से जीत लिया। हार्दिक ने छक्के के साथ मैच को खत्म किया।

भारत की ओर से विराट कोहली ने 35 रन, रवींद्र जडेजा ने 29 गेंदों में 35 रन और हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों में 33 रन की नाबाद पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद नवाज ने तीन और नसीम शाह ने दो विकेट लिए। भारत को जीत के लिए आखिरी तीन ओवरों में 32 रन की जरूरत थी और भारतीय बल्लेबाजों ने दो गेंद रहते यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

भारत ने लिया बदला
भारत ने एशिया कप में लगातार चौथी बार पाकिस्तान को हराया है। इससे पहले 2016 में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था। इसके बाद 2018 एशिया कप में टीम इंडिया ने पहले मैच में 8 विकेट और दूसरे मैच में नौ विकेट से हराया था। इसके साथ ही भारत ने 2021 की हार का बदला ले लिया है।

Share:

Next Post

वही टीम...मैदान भी वही, 10 महीने बाद भारतीय टीम ने ऐसे लिया पाकिस्‍तान से हार का बदला

Mon Aug 29 , 2022
नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2021 (t20 world cup 2021) में जब पाकिस्तान (Pakistan) ने भारत को हराया था तो देश में मानों शोक का माहोल था। 24 अक्टूब 2021 वह दिन था जब टीम इंडिया को पहली बार पाकिस्तान से वर्ल्ड कप में हार का सामना करना पड़ रहा था। यह हार भारतीय फैंस […]