खेल

एशिया कप 2023 का शेड्यूल जारी, इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर

नई दिल्ली: काफी विवाद और लंबे इंतजार के बाद आखिरकार एशिया कप 2023 का शेड्यूल जारी (Asia Cup 2023 schedule released) हो गया है. एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) के अध्यक्ष और बीसीसीआई के सचिव जय शाह (BCCI Secretary Jai Shah) ने टूर्नामेंट के पूरे शेड्यूल का ऐलान किया है. टूर्नामेंट का सबसे अहम मुकाबला, जिस पर हर किसी की नजर है, यानी भारत – पाकिस्तान की टक्कर (India-Pakistan clash) 2 सितंबर को होगी. ये मुकाबला उम्मीद के मुताबिक श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा. टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त को मेजबान पाकिस्तान के मुल्तान से होगी. वहीं टूर्नामेंट का फाइनल 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा.

पिछले साल से ही एशिया कप के आयोजन को लेकर विवाद चल रहा था. लंबी चर्चाओं और समझौतों के बाद आखिरकार पाकिस्तान के साथ श्रीलंका में इसके आयोजन पर सहमति बनी थी. इस ‘हाइब्रिड मॉडल’ के तहत 13 मैचों में वाले टूर्नामेंट के 4 मुकाबले ओरिजिनल होस्ट पाकिस्तान को और फाइनल समेत 9 मैच श्रीलंका को दिये गए.

इस हाइब्रिड मॉडल के आधार पर ही शेड्यूल का ऐलान भी किया गया है. टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान और श्रीलंका के 2-2 शहरों को चुना गया है. पहले दावा किया जा रहा था कि पाकिस्तान में सिर्फ लाहौर में मैच होंगे, जबकि मानसून के कारण श्रीलंका में कोलंबो के बजाए डांबुला में मुकाबले खेले जाएंगे. ऐसा हालांकि नहीं हुआ है.


टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त को पाकिस्तान के मुल्तान में होगी, जहां उसका सामना नेपाल से होगा. पाकिस्तान में बचे हुए 3 मैच लाहौर में खेले जाएंगे, जिसमें से एक सुपर-4 का मुकाबला होगा. ग्रुप स्टेज से आगे बढ़ने की स्थिति में पाकिस्तान घर में ही सुपर-4 का एक मैच खेलेगी. वहीं श्रीलंका में कैंडी में ग्रुप स्टेज के मैच होंगे, जबकि सुपर-4 के बाकी मुकाबले और फाइनल कोलंबो में ही खेले जाएंगे.

टीम इंडिया का जहां तक सवाल है तो उसका पहला ही मैच पाकिस्तान से होगा. ये मुकाबला शनिवार 2 सितंबर को श्रीलंका के शहर कैंडी में खेला जाएगा. इसी शहर में 4 सितंबर को भारतीय टीम अपने ग्रुप की दूसरी टीम नेपाल से भिड़ेगी. वहीं अगर टीम इंडिया और पाकिस्तान सुपर-4 में क्वालिफाई करते हैं तो 10 सितंबर को फिर से दोनों टीमों की टक्कर होगी. अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं तो 17 सितंबर को कोलंबो में खिताब के लिए तीसरी बार भिड़ेंगे.

अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए इस बार टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में ही खेला जाएगा. पिछली बार ये टी20 फॉर्मेट में था. टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं- भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल. इसमें भारत, पाकिस्तान और नेपाल को ग्रुप-A में रखा गया है. बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान ग्रुप-B में हैं.दोनों ग्रुप में टीमें एक-दूसरे से एक-एक बार भिड़ेंगी. इसमें से शीर्ष दो पर रहने वाली टीमें सुपर-4 स्टेज में जाएंगी. ये राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा, जहां हर टीम बाकी तीनों टीमों से टकराएंगे. इसमें पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच फाइनल होगा.


टूर्नामेंट का शेड्यूल
ग्रुप स्टेज: 30 अगस्त- पाकिस्तान vs नेपाल (मुल्तान, पाकिस्तान), 31 अगस्त- बांग्लादेश vs श्रीलंका (कैंडी, श्रीलंका), 2 सितंबर- पाकिस्तान vs भारत (कैंडी, श्रीलंका), 3 सितंबर- बांग्लादेश vs अफगानिस्तान (लाहौर, पाकिस्तान), 4 सितंबर- भारत vs नेपाल (कैंडी, श्रीलंका), 5 सितंबर- अफगानिस्तान vs श्रीलंका (लाहौर, पाकिस्तान)।

सुपर-4: 6 सितंबर- A1 vs B2 (लाहौर, पाकिस्तान), 9 सितंबर- B1 vs B2 (कोलंबो, श्रीलंका), 10 सितंबर- A1 vs A2 (कोलंबो, श्रीलंका), 12 सितंबर- A2 vs B1 (कोलंबो, श्रीलंका), 14 सितंबर- A1 vs B1 (कोलंबो, श्रीलंका), 15 सितंबर- A2 vs B2 (कोलंबो, श्रीलंका),

फाइनल: 17 सितंबर- सुपर-4 (1 vs 2)- (कोलंबो, श्रीलंका)।

Share:

Next Post

MP चुनाव से पहले पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी, 673 पुलिस निरीक्षक के ट्रांसफर

Wed Jul 19 , 2023
भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनाव (elections in madhya pradesh) से पहले बड़ी संख्या में पुलिस निरीक्षक और कार्यवाहक निरीक्षकों के ट्रांसफर (Transfer of Police Inspector and Officiating Inspectors) हुए है। इस संबंध में बुधवार को महानिदेशक पुलिस मुख्यालय भोपाल ने आदेश जारी किए। पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय (Madhya Pradesh Police Headquarters) की तरफ […]