खेल बड़ी खबर

Asia Cup: भारत के खिलाफ ‘काली पट्टी’ बांधकर खेलेगी पाकिस्तान टीम, जानिए क्या है बड़ी वजह


दुबई: एशिया कप 2022 सीजन का दूसरा मैच आज (28 अगस्त) को खेला जाएगा. इस मैच में भारत और पाकिस्तान टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ‘काली पट्टी’ बांधकर उतरेगी. टीम ने यह फैसला पाकिस्तानी में बाढ़ के कारण जान गंवाने वालों और पीड़ियों को सपोर्ट करने के लिए किया है. यह बात पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही.

आधिकारिक बयान में दी ये जानकारी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक आधिकारिक बयान जारी किया. इसमें कहा, ‘पाकिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप में आज अपना पहला मैच भारतीय टीम के खिलाफ खेलेगी. इस मैच में पाकिस्तान टीम काली पट्टी बांधकर खेलेगी. यह पाकिस्तान में बाढ़ पीड़ितों को सपोर्ट के लिए किया जाएगा.’


भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार जीता एशिया कप
एशिया कप पहली बार 1984 में आयोजित हुआ था. भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार खिताब अपने नाम किया है. जबकि दूसरी सफल टीम श्रीलंका है, जो 5 बार चैम्पियन रही. वहीं पाकिस्तान ने दो बार एशिया कप का खिताब जीता है. भारत इकलौती टीम है, जिसने एशिया कप को दो अलग फॉर्मेट (वनडे और टी20) में जीता है.

इस बार भी टी20 फॉर्मेट में ही एशिया कप खेला जा रहा है, जिसमें एशिया कप में 6 टीमें भाग ले रही हैं. इन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. भारत, पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग ग्रुप-ए में हैं. जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ग्रुप-बी में हैं. इस बार टूर्नामेंट में सभी 6 टीमों के बीच कुल 13 मैच खेले जाएंगे. इनमें 10 मैच दुबई और तीन मैच शारजाह में होंगे.

Share:

Next Post

आनंद महिंद्रा ने इस तरह किया सड़कों के लिए नितिन गडकरी से अनुरोध, देखें वीडियो

Sun Aug 28 , 2022
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा अब एक बार फिर अपने एक ट्वीट से चर्चा में आ गए हैं. हाल ही में आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो जिसमें दोनों तरफ पेड़ों से घिरी एक सड़क है. […]