बड़ी खबर

ब्रह्मपुत्र नदी में बनी एशिया की सबसे लंबी जलीय हाइड्रोकार्बन पाइपलाइन, चुनौतीपूर्ण था कार्य

गुवाहाटी। इंद्रधनुष गैस ग्रिड लिमिटेड ने असम में जोरहाट और माजुली के बीच ब्रह्मपुत्र नदी में एशिया की सबसे बड़ी हाइड्रोकार्बन पाइपलाइन का निर्माण पूरा कर लिया है। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) अजीत कुमार ठाकुर ने शनिवार को यह जानकारी दी।


ब्रह्मपुत्र नदी के नीचे क्षैतिज दिशात्मक ड्रिलिंग (HDD) विधि से 24 इंच व्यास वाली हाइड्रोकार्बन पाइपलाइन बिछाने का चुनौतीपूर्ण काम शुक्रवार को पूरा हो गया। यह परियोजना पूर्वोत्तर भारत को राष्ट्रीय गैस ग्रिड से जोड़ने वाले ‘नॉर्थ ईस्ट गैस ग्रिड’ (NEGG) के निर्माण में एक प्रमुख मील का पत्थर है।

ब्रह्मपुत्र नदी की मुख्य धारा में इस एकल एचडीडी क्रॉसिंग में पाइपलाइन की कुल लंबाई 4,080 मीटर है। ठाकुर ने दावा किया कि यह एशिया में 24 इंच व्यास और उससे अधिक आकार वाली सबसे लंबी हाइड्रोकार्बन पाइपलाइन है।

Share:

Next Post

देवगुरू बृहस्पति के राशि परिवर्तन से इन राशि वालों की चमकेगी किस्‍मत, जानें अपना हाल

Sun Apr 23 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । सबसे बड़ा ग्रह बृहस्पति (planet jupiter) का 22 अप्रैल को मेष राशि में प्रवेश कर चुका है. साथ ही गुरु 27 अप्रैल को मेष राशि में उदित होंगे. साथ ही आज अक्षय तृतीया भी है. हिन्दू पंचांग के अनुसार बृहस्पति और राहु ग्रह (Jupiter and Rahu) की युति की वजह […]