देश

सीमा हैदर से सोशल मीडिया पर कमेंट करके पूछ सकते हैं सवाल, लेकिन रखी एक शर्त

नोएडा (Noida) । पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) और यूपी (UP) के रहने वाले सचिन मीणा (Sachin Meena) की लव स्टोरी (love story) काफी चर्चित है. सोशल मीडिया पर उनके वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. इस वजह से वो आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं. लोग उनकी वीडियो पर कमेंट करते हैं और उनके बारे में जानना चाहते हैं. इसी बीच सीमा हैदर का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें सीमा ने कहा कि लोग कमेंट करके कुछ भी पूछ सकते हैं, लेकिन इसके लिए एक शर्त रख दी है.


सचिन सीमा हैदर की लव स्टोरी बेहद मशहूर है. कुछ साल पहले दोनों की ऑनलाइन पबजी गेम खेलते हुए जान पहचान हुई थी. इसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई थी. फिर दोनों नेपाल में मिले थे. सीमा और सचिन का कहना है कि दोनों ने नेपाल में शादी की थी. सीमा अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से भागकर अवैध तरीके से भारत आ गई थी. इसके बाद से दोनों नोएडा में रह रहे हैं.

कमेंट करके पूछ सकते हैं लोग
सचिन और सीमा हैदर इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. उन्हें पसंद करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. यही वजह है कि अब हर कोई उनके बारे में कुछ न कुछ जानना चाहता है. इस पर कुछ दिनों पहले सीमा हैदर और सचिन का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें उन्होंने कहा था कि लोग उनकी पोस्ट पर कमेंट करके कुछ भी पूछ सकते हैं, लेकिन इसके लिए सीमा ने एक शर्त रख दी थी.

सीमा ने रखी यह शर्त
सीमा हैदर ने एक वीडियो में कहा कि लोग मेरी पास्ट लाइफ अभी की लाइफ के बारे में कुछ भी पूछ सकते हैं, लेकिन अच्छी बात पूछेंगे तभी जबाव मिलेगा. अच्छे से कमेंट करने वालों को जबाव दिया जाएगा. यह वीडियो उन्होंने बीते दिनों अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. गौरतलब है कि सीमा हैदर जब से सचिन के घर पर रह रही हैं तब से करवा चौथ का व्रत रखने से लेकर बाकी हिंदू त्योहार मनाने को लेकर खूब सुर्खियों में हैं.

Share:

Next Post

बंगाल में केंद्रीय मंत्री ने कहा, एक सप्‍ताह में लागू हो जाएगा CAA

Mon Jan 29 , 2024
कोलकाता (Kolkata)। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले नागरिकता संशोधन कानून (CAA) नियमों की अधिसूचना जारी होने की खबरों के बीच केंद्रीय जहाजरानी राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर (Shantanu Thakur) ने दावा किया है कि चुनाव से पहले सीएए लागू हो जाएगा। लोकसभा चुनाव से पहले नागरिकता संशोधन कानून (CAA) नियमों की अधिसूचना जारी होने की […]