बड़ी खबर

असम : 24 घंटे में आए 892 नये कोरोना मरीज, संख्‍या बढ़कर 20,646 हुई

गुवाहाटी । असम में पिछले 24 घंटों के दौरान 892 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। जिसमें से 184 मरीज सिर्फ गुवाहाटी में पाए गए। गुवाहाटी में संक्रमण का भयावह रूप देखने को मिल रहा है। राज्य में कोरोना से अब तक कुल 55 व्यक्तियों की मौत हुई है। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 666 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं।

इस संबंध में राज्य के वित्त, स्वास्थ्य आदि मामलों के मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने गुरुवार रात ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 20,646 हो गई है। जबकि 13,554 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि, 7039 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं अब तक कुल 55 मरीजों की मौत हुई है तथा 03 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। राज्य में अब तक कुल 6,01,385 लोगों की जांच 14 लैबों में अब तक हुआ है। स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से बढ़-चढ़कर अपनी कोरोना जांच कराने का आह्वान किया है। राज्य में फिर से एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया गया है। 19 जुलाई तक लॉकडाउन को बढ़ाया गया है।

Share:

Next Post

अपडेट....जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने किए दो आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी

Fri Jul 17 , 2020
श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच शुक्रवार की सुबह मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस बीच सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उन्होंने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। यह मुठभेड़ नागगढ़-चिम्मेर इलाके में चल रही है। मारे गए आतंकी की पहचान नहीं की जा सकी है। यह जानकारी […]