देश राजनीति

असम चुनाव: Manmohan Singh ने जारी किया वीडियो संदेश

गुवाहाटी। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) ने असम विधानसभा चुनाव (Assam Assembly Election) के संदर्भ में असम के लोगों को संबोधित करते हुए शुक्रवार को एक वीडियो संदेश जारी किया। उन्होंने अपने संदेश की शुरुआत करते हुए कहा कि कई वर्षों से असम मेरी दूसरी गृह भूमि रही है। 1991 से 2019 तक, 28 वर्षों तक मैंने राज्यसभा में असम का प्रतिनिधित्व किया। मैं असम के लोगों द्वारा मुझ पर दिखाए गए विश्वास और प्रेम और दिवंगत हितेश्वर सैकिया और तरुण गोगोई के साथ मेरी गहरी मित्रता के लिए बहुत आभारी हूं।

मैं भारत के वित्त मंत्री के रूप में 5 साल और असम के लोगों द्वारा मुझे दी गई क्षमता के कारण भारत के प्रधानमंत्री के रूप में 10 साल तक देश की सेवा की । डॉ सिंह ने कहा कि एक बार फिर विधानसभा चुनाव में आपको वोट देने का समय आ गया है, सोच-विचार कर मतदान जरूर करें। 2001 से 2016 तक तरुण गोगोई के नेतृत्व में असम ने शांति और विकास की दिशा में एक नई यात्रा शुरू की। हालांकि, अब इस यात्रा में कुछ बेहद गंभीर बाधाओं का सामना करना पड़ा है ।

समाज को धर्म, संस्कृति और भाषा के आधार पर बांटा जा रहा है। आम आदमी को मौलिक अधिकारों से वंचित किया गया है, तनाव और दहशत का माहौल है। डॉक्टर सिंह ने उन लाखों लोगों की कठिनाइयों पर प्रकाश डाला, जिन्होंने अपना काम खो दिया है और आजीविका की बुनियादी जरूरतों से वंचित हैं । उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकाल में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बढ़ी कीमतों के कारण लोगों को अभूतपूर्व परेशानियां झेलनी पड़ी है। डॉ मनमोहन सिंह ने कहा कि आपको ऐसी सरकार को वोट देना चाहिए जो भारत के संविधान और लोकतंत्र के सिद्धांतों का सम्मान करे ।

आपको एक ऐसी सरकार के लिए वोट देना चाहिए जो हर नागरिक और हर समुदाय की परवाह करे। आपको ऐसी सरकार को वोट देना चाहिए जो समान विकास सुनिश्चित करेगी । आपको ऐसी सरकार के लिए वोट जरूर देना चाहिए जो एक बार फिर असम को शांति और विकास के रास्ते पर ले जाएगी। डॉक्टर सिंह ने असम कांग्रेस की जन नीतियों और असम की अनूठी भाषा, संस्कृति और इतिहास की रक्षा करते हुए कांग्रेस के साथ-साथ राज्य के सभी समुदायों का कल्याण सुनिश्चित करने की बात कही । मनमोहन सिंह ने पुरजोर तरीके से जोर देकर कहा कि असम कांग्रेस ने एक “पीपुल्स घोषणापत्र” बनाया है, जिसमें व्यावहारिक आश्वासन शामिल हैं।

उन्होंने पार्टी के घोषणा पत्र का अहम हिस्सा रही कांग्रेस द्वारा दी गई ‘5 गारंटी’ की ओर लोगों का ध्यान ओर खींचा और राज्य को खुशहाली के रास्ते पर ले जाने की पार्टी की जिम्मेदारी का साफ इशारा किया। कांग्रेस की 5 गारंटी को स्पष्ट रूप से स्पष्ट करते हुए डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा, “पहला, अगर सत्ता में आयी तो असम कांग्रेस नागरिकता संशोधन अधिनियम को लागू नहीं करेगी और यह भी कि पार्टी इसे निरस्त करने की कोशिश करेगी। दूसरा, 5 लाख बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी मिलेगी। 25 लाख और बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरी दी जाएगी।

तीसरा, चाय बागान के श्रमिकों की दैनिक आय को बढ़ाकर 365 रुपये किया जाएगा। इन कामगारों को अन्य सामाजिक सुरक्षा लाभ भी मिलेंगे। चौथा, प्रत्येक परिवार को प्रतिमाह 200 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। पांचवां, “गृहिणी सम्मान योजना” के तहत प्रत्येक गृहिणी को 2000 रुपये प्रतिमाह अनुदान मिलेगा।

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सोशल मीडिया पर असम की जनता को पूर्व प्रधानमंत्री के महत्वपूर्ण संदेश के बारे में लोगों को जानकारी दी। मनमोहन सिंह के इस वीडियो संदेश के बारे में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आज आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन के दौरान पत्रकारों को जानकारी दी। (एजेंसी, हि.स.)

 

Share:

Next Post

आखिर दो साल बाद वार्ता की मेज पर आया पाकिस्तान

Sat Mar 27 , 2021
– ​ब्रिगेडियर स्तर की बैठक में एलओसी पर शांति बनाये रखने पर हुई चर्चा – भारत ने फिर चेताया-आतंकी गतिविधियां बर्दाश्त नहीं, देंगे माकूल जवाब ​नई दिल्ली। आखिरकार लगभग दो साल बाद भारत के साथ वार्ता की मेज पर पाकिस्तान (Pakistan at the negotiating table with India after two years) आया। ​शुक्रवार को ​भारत-पाकिस्तान के […]