बड़ी खबर

‘जम्मू-कश्मीर प्रशासन के कारण नहीं हो रहे विधानसभा चुनाव’, उमर अब्दुल्ला का दावा

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने सोमवार (18 मार्च, 2024) को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को लेकर प्रचार (Publicity) शुरू कर दिया. उन्होंने कुलगाम में चुनावी सभा (election meeting) को संबोधित करते हुए पार्टी के एजेंडा को लोगों के सामने रखते हुए कहा कि हमारी जीत होगी.

चुनावी सभा की खास बात यह रही कि उम्मीदवारों की घोषणा के बिना ही संभावित कैडिडेंट स्टेज पर दिखे. सूत्रों ने बताया कि अनंतनाग संसदीय क्षेत्र से नेशनल कॉन्फ्रेंस गुर्जर नेता मिया अल्ताफ को उम्मीदवार बना सकती है, जो कि उमर अब्दुल्ला के साथ स्टेज पर दिखे. उमर अब्दुल्ला ने हालांकि इस बात से इंकार किया कि मियां अल्ताफ का होना कोई संकेत है.


क्या आरोप लगाया?
उमर अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन के कारण ही यहां विधानसभा चुनाव एक बार फिर नहीं हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि सितंबर तक चुनाव करवाना निर्वाचन आयोग की मजबूरी है, लेकिन सच यह है कि जम्मू कश्मीर की ब्यूरोक्रेसी प्रदेश में लोकतांत्रिक सरकार नहीं चाहती. हाल ही में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव सुरक्षा चिंताओं के कारण लोकसभा चुनाव के बाद कराए जाएंगे.

सीएए को लेकर क्या कहा?
उमर अब्दुल्ला ने सीएए को लेकर कहा कि बीजेपी हमेशा अल्पसंख्यकों को निशाना बनाती रही है. सीएए के जरिए भी बीजेपी चुनावों में फायदा उठाना चाहती है. दरअसल, केंद्र सरकार ने हाल हबी में सीएए को लागू करने को लेकर अधिसूचना जारी की थी. सीएए (CAA) को दिसंबर, 2019 में संसद में पारित किया गया था और फिर इसे राष्ट्रपति की मंजूरी भी मिल गई थी, लेकिन इसके खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गये थे.

Share:

Next Post

चीन के चंगुल में फंसे मुइज्जू अब खुलेआम दे रहे भारत को धमकी, कहा- मालदीव कोई छोटा देश नहीं

Mon Mar 18 , 2024
डेस्क: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने बिना नाम लिए एक बार फिर भारत के खिलाफ जहरीला बयान दिया है. तुर्किए से खरीदे गए ड्रोन को मालदीव सेना में शामिल कराने के दौरान मुइज्जू ने रविवार को कहा, मालदीव के इलाकों की निगरानी करने पर ‘किसी बाहरी पक्ष’ के लिए चिंता का विषय नहीं होना […]