टेक्‍नोलॉजी

मार्केट में इस दिन दस्‍तक देगा Asus ROG Phone 7, लॉन्‍च से पहले लीक हुए ये फीचर्स

नई दिल्ली (New Delhi) । आज के इस टेक्‍नोलॉजी युग में मार्केट में एक से बढ़कर एक स्‍मार्टफोन मौजूद है साथ ही टेक कंपनिया नए-नए स्‍मार्टफोन पेश कर रही है । Asus ROG Phone 7 सीरीज की लॉन्चिंग 13 अप्रैल को होने वाली है, हालांकि इस संबंध में कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन फोन के फीचर्स लीक हो गए हैं। एक टिप्स्टर ने दावा किया है कि Asus ROG Phone 7 सीरीज के तहत 2 फोन लॉन्च होंगे जिनमें Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा फोन को एंड्रॉयड 13 के साथ लॉन्च किया जाएगा।

Asus ROG Phone 7 को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें तीन रियर कैमरे मिलेंगे जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का होगा जो कि Sony IMX766 सेंसर होगा। फोन के साथ दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल होगा और तीसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का मैक्रो होगा।


सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन का कुल वजन 239 ग्राम होगा। Asus ROG Phone 7 के साथ 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज मिलने की खबर है। इससे पहले Asus ने फोन की ग्लोबल लॉन्चिंग के बारे में जानकारी दी है। Asus ROG Phone 7 को कई सारे बेंचमार्क साइट पर भी देखा गया है। फोन के साथ 3.19GHz क्लॉक स्पीड वाला प्रोसेसर मिलेगा।

बता दें कि पिछले साल जुलाई में आसुस ने Asus ROG Phone 6 और ROG Phone 6 Pro स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है। यह दोनों गेमिंग स्मार्टफोन क्वालकॉम के फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8+ gen 1 SoC से लैस हैं, इन स्मार्टफोन में 18 जीबी तक की रैम मिलेगी। Asus ROG Phone 6 और Asus ROG Phone 6 Pro में 6.78 इंच का फुलएचडी प्लस सैमसंग एमोलेड डिस्प्ले है।

डिस्प्ले के साथ 165 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट, एचडीआर 10+ सपोर्ट और ROG की एक्सक्लूसिव ट्यूनिंग तकनीक देखने को मिलेगी। दोनों स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी और 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

Share:

Next Post

अहमदाबाद और लखनऊ की नई उड़ानें पहले ही दिन निरस्त

Mon Mar 27 , 2023
आज भी लखनऊ फ्लाइट रद्द द्य बुकिंंग करवा चुके सैकड़ों यात्री कल से हो रहे परेशान, इंडिगो ने कही ऑपरेशनल कारणों की बात इंदौर।  इंदौर सहित देश के सभी एयरपोट्र्स (Airports) पर कल से उड़ानों का नया समर शेड्यूल लागू हुआ। इसमें इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) ने इंदौर से अहमदाबाद (Ahmedabad) के लिए दो और […]