टेक्‍नोलॉजी

मार्केट में धूम मचाने इस दिन आ रहा Asus का पहला फोल्‍डेबल लैपटॉप, जानें फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास

नई दिल्‍ली। आज के इस आधुनिक समय में बाजार में एक से बढ़कर एक लैपटॉप मौजूद है। नॉर्मल लैपटॉप तो आपने देखे भी होंगे और उनका इस्तेमाल भी किया होगा लेकिन Asus एक कदम आगे जाते हुए दुनिया का पहला फोल्ड होने वाला Oled डिस्प्ले वाला धाकड़ लैपटॉप Asus Zenbook 17 Oled आगामी 10 नवंबर को लॉन्च करने जा रहा है. इस लैपटॉप की एक माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर एक्टिव हो चुकी है. यहां पर इस दमदार लैपटॉप (powerful laptop) से जुड़ी हुई कुछ अहम जानकारियां दी गई हैं जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं.


खासियत और फीचर्स
अगर बात खासियत की जाए तो यह अपने तरह का पहला ओलेड लैपटॉप (oled laptop) होने वाला है जिसकी स्क्रीन 17.3 इंच की है. खास बात ये है कि ये लैपटॉप अपनी डिस्प्ले से ही फोल्ड किया जा सकता है. इसे बीच से अलग भी किया जा सकता है जिसके बाद डिस्प्ले का साइज सिर्फ 12.5 इंच रह जाता है. अन्य खासियतों की बात की जाए तो ग्राहकों को इसमें 12th जेन इंटेल Core i7 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए Iris Xe, 16 जीबी LPDDR5 रैम और 1TB PCIe Gen4 SSD स्टोरेज मिलती है. इसके अलावा इसमें 75Whr की बैटरी दो गई है साथ ही इसमें इंफ्रारेड कैमरा डिटेक्शन भी है और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है.

भारत में Asus ZenBook 17 Fold OLED के लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं जो 9 तक शुरू रहेंगे. इसे प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहक इस लैपटॉप को 2,84,290 रुपये की प्रभावी कीमत चुकानी पड़ेगी. यहां तक कि प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को 32,100 रुपये का गिफ्ट भी दिया जाएगा.

Share:

Next Post

बेटी को बचाने के लिए सांप पर लेट गई मां, डसने के बाद भी नहीं हटी

Mon Nov 7 , 2022
रांची। दुनिया में सबसे बड़ी और योद्धा मां (warrior mother) होती जो किसी भी परिस्थिति में निपटना जानती है। यही साबित कर दिया है झारखंड के भुरकुंडा (Bhurkunda of Jharkhand) में एक मां ने। यहां अपनी बच्ची को बचाने के लिए एक मां जहरीले सांप (mother venomous snake) से भिड़ गई। उसने अपनी बेटी (daughter) […]