इंदौर न्यूज़ (Indore News)

एटीकेटी छात्रों को मिला मौका, दे सकेंगे परीक्षा

कापियां जमा करने की तारीख 3 दिन बढ़ाई
इंदौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (Devi Ahilya University) ने पुराने एटीकेटी (ATKT) फाइनल ईयर के छात्रों को एक मौका दिया है। जो छात्र नियमों (rules) के उलझन में अपनी डिग्री पूरी नहीं कर पाए थे, उन्हें फिर मौका दिया गया है। इस पहल से पुराने छात्रों में राहत देखी जा रही है।


यूनिवर्सिटी (university) में 2011 से 2017 के दौरान जिन छात्रों की यूजी डिग्री ( UG degree) एटीकेटी कारण रुकी हुई थी, उन्हें एक बार फिर मौका दिया जा रहा है कि विधिवत परीक्षा (exam) प्रक्रिया में शामिल होकर अपनी डिग्री पूरी कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी ( UG degree) की पहल से कई पुराने छात्रों की उम्मीदें जागी हैं। साथ ही ओपन बुक परीक्षा (open book) में 20 जुलाई अंतिम तारीख कापियां जमा करने की रखी गई थी, जिसे 3 दिनों तक बढ़ा दिया गया है। यूनिवर्सिटी (university) की ओर से 23 जुलाई तक कापियां जमा करने का समय छात्रों को दिया गया है। वहीं आज सभी सेंटरों पर अवकाश ( holidays) के भी निर्देश जारी किए गए हैं।

Share:

Next Post

निगमायुक्त ने कहा फुटपाथियों का स्थायी समाधान करेंगे

Wed Jul 21 , 2021
मामला राजबाड़ा का, व्यापारियों से चर्चा करेंगे इंदौर। राजबाड़ा क्षेत्र (Rajbara area) में फुटपाथ (footpath) पर दुकान (shop) लगाने वालों से कोरोना (Corona) फिर फैलने की आशंका और सडक़ पर ट्रैफिक जाम (traffic jam) जैसी समस्या का स्थायी हल किया जाएगा। कल निगमायुक्त से मिलने पहुंचे व्यापारी एसोसिएशन (Merchants Association) के प्रतिनिधियों को यह आश्वासन […]