खेल

एटीपी फाइनल्स: मेदवेदेव ने थीम को हराकर जीता खिताब

लंदन। रूस के दानिल मेदवेदेव ने एटीपी फाइनल्स का खिताब जीत लिया है। मेदवेदेव ने फाइनल में विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी डोमिनिक थीम को 4-6, 7-6, 6-4 से मात दी।

यह मेदवेदेव के करियर का अबतक सबसे बड़ा खिताब है। यूएस ओपन चैंपियन थीम ने पहला सेट जीत कर इस मैच में अच्छी शुरुआत की।

लेकिन, मेदवेदेव ने बाकी के दो सेट जीतकर शानदार वापसी की। इस खिताब जीत के साथ मेदवेदेव 11 साल बाद इस खिताब को जीतने वाले पहले रूसी खिलाड़ी बने। मेदवेदेव से पहले 2009 में निकोले डेविडेन्को ने यह खिताब जीता था।

बता दें कि, मेदवेदेव ने सेमीफाइनल में 20 बार के चैंपियन राफेल नडाल को हराया था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

इंदौर, भोपाल के बाद धार और शिवपुरी जैसे छोटे शहरों में भी नाइट कर्फ्यू

Mon Nov 23 , 2020
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दो दिन पहले इन्दौर, भोपाल सहित 5 शहरों में नाइट कफ्र्यू लगाया गया था। अब दो और शहरों धार और शिवपुरी में भी नाइट कफ्र्यू लगा दिया गया है। इसे मिलाकर प्रदेश में 7 शहर इन्दौर, भोपाल, धार, शिवपुरी, रतलाम, विदिशा, उज्जैन में कफ्र्यू लागू […]