इंदौर न्यूज़ (Indore News)

तीन दिन में दो को आया अटैक, ड्यूटी के बाद घर लौटे सहायक थानेदार ऐसे सोए की उठ ना पाए

इंदौर। ड्यूटी के बाद घर लौटे एक और सहायक थानेदार की अटैक से मौत हो गई। तीन दिन पहले भी ड्यूटी कर घर गए एक ट्रैफिक थानेदार की भी ऐसे ही मौत हो चुकी है। एरोड्रम क्षेत्र के लक्ष्मी नगर में रहने वाले 57 वर्षीय शोभाराम पिता बाबूलाल को परिजन मृत अवस्था में एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। परिजन ने बताया कि वह कंट्रोल रूम स्थित एसपी रेडियो के कार्यालय में पदस्थ थे। कल ड्यूटी के बाद दोपहर तीन बजे घर लौटे और खाना खाकर आराम किया।

शाम को भी खाना खाया, सोफे पर लेटे, मगर दोबारा नहीं उठे। शोभाराम 38 सालों से पुलिस विभाग में पदस्थ थे। इससे करीब तीन दिन पहले ट्रैफिक विभाग में पदस्थ एएसआई अमरसिंह निवासी खजराना पुलिस लाइन ने दिनभर मधुमिलन चौराहे पर ट्रैफिक ड्यूटी की और घर जाने के बाद उनकी भी अटैक से मौत हो गई थी।


फिटनेस में कमी और ड्यूटी का तनाव…
पुलिस विभाग में पदस्थ पुलिसकर्मी अकसर ड्यूटी को लेकर तनाव में देखे गए हैं। ड्यूटी के बाद उन्हें व्यक्तिगत जीवन जीने और परिवार के लिए कम ही समय मिल पाता है, जिसके चलते वे अवसाद में चले जाते हैं। बीते दिनों ही पुलिसकर्मियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण कैंप लगाया गया, जिसमें कई पुलिसकर्मी उच्च रक्तचाप, शुगर और हार्ट के मरीज निकले। इससे प्रतीत हो रहा है कि पुलिसकर्मियों की फिटनेस के लिए सरकार को कुछ कदम उठाना चाहिए।

Share:

Next Post

रेल यात्रियों के महंगे मोबाइल उड़ाने वाले दो चोर पकड़ाए

Sun Aug 7 , 2022
ट्रेन यात्रियों के साथ लूट की वारदात कबूली, साथियों की तलाश इन्दौर। रेल यात्रियों के महंगे मोबाइल चुराने वाले गिरोह के दो सदस्यों को जीआरपी ने गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर डेढ़ लाख के मोबाइल जब्त किए। आरोपियों से पूछताछ के दौरान कुछ अन्य जानकारियां भी मिली हैं, जिनकी जांच की जा रही है। मिली […]