इंदौर न्यूज़ (Indore News)

रेल यात्रियों के महंगे मोबाइल उड़ाने वाले दो चोर पकड़ाए

  • ट्रेन यात्रियों के साथ लूट की वारदात कबूली, साथियों की तलाश

इन्दौर। रेल यात्रियों के महंगे मोबाइल चुराने वाले गिरोह के दो सदस्यों को जीआरपी ने गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर डेढ़ लाख के मोबाइल जब्त किए। आरोपियों से पूछताछ के दौरान कुछ अन्य जानकारियां भी मिली हैं, जिनकी जांच की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार पिछले एक पखवाड़े में लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल और अन्य सामान चोरी जाने की घटनाएं बढ़ी हैं।


हालांकि पुलिस का दावा है कि जितनी घटनाएं घटी हैं उनसे ज्यादा घटनाओं में शामिल आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने गत दिवस उज्जैन, मक्सी, मंदसौर और इंदौर में वारदात करने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों कालू पिता मेहताबसिंह निवासी उज्जैन तथा कमलेश पिता कन्हैयालाल कुशवाह निवासी सीहोर को बंदी बनाया। इन्होंने इंदौर से चलने वाली ट्रेनों में वारदात की थी। आरोपी कमलेश के पास से 1,00,000 रुपए का मोबाइल फोन बरामद किया गया, जबकि कालू के पास से दो मोबाइल मिले। पुलिस सूत्रों के अनुसार पकड़ाए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान आधा दर्जन वारदातें कबूली हैं। पुलिस इनके साथियों की तलाश कर रही है।

Share:

Next Post

पहले ही दौरे में चंद्रभागा में घिरे महापौर, जलजमाव और सीवरेज के बिगड़े सिस्टम को लेकर शिकायत

Sun Aug 7 , 2022
इन्दौर। आज सुबह जवाहर मार्ग से चंद्रभागा तक बन रही सडक़ का निरीक्षण करने पहुंचे महापौर को रहवासियों ने घेर लिया और जल जमाव से लेकर सीवरेज के बिगड़े सिस्टम को लेकर अपना दुखड़ा रोया। चंद्रभागा, जूनी इन्दौर, खेड़ापति हनुमान मंदिर और उसके आसपास के हिस्सों में हर बारिश के दौरान जल जमाव की स्थिति […]