थौबल: मणिपुर (Manipur) के थौबल जिले में अज्ञात बंदूकधारियों ने इंडिया रिजर्व बटालियन (आईआरबी) की चौकी को निशाना बनाते हुए हथियार (Weapon) लूट लिए. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार रात जिले के काकमाई इलाके में बंदूकधारी वाहनों में सवार होकर आए और आईआरबी चौकी से हथियार लूट लिए. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया.
अधिकारियों ने बताया कि अज्ञात बंदूकधारी थौबल जिले के काकमाई में कई वाहनों में सवार होकर आए थे. इस दौरान उन्होंने एक चौकी से आईआरबी और मणिपुर राइफल्स के जवानों से कम से कम छह एसएलआर और तीन एके राइफलें लूट लीं. इसके अलावा करीब 270 गोला बारूद और 12 मैगजीन भी लूटी गईं. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बंदूकधारी मौके से फरार हो गए.
इस घटना से अफरा-तफरी मच गई. घटना की जांच की जा रही है. हथियारबंद लोगों की तलाश के लिए इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को भेजा गया है. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाकर्मी जग-जगह तलाशी अभियान चला रहे हैं. हर आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है साथ ही लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.
इस बीच मणिपुर पुलिस मे इंफाल पश्चिम जिले से तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. रविवार को एक अधिकारी ने ये जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शनिवार को प्रतिबंधित समूह यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (यूएनएलएफ-पाम्बेई) के दो उग्रवादियों को जिले के नारनकोन्जिल इलाके से गिरफ्तार किया गया. इनके पास से एक .32 पिस्तौल और 3,120 रुपये नकद जब्त किए गए हैं. बताया जा रहा है कि दोनों उग्रवादी जबरन वसूली की गतिविधि और हथियारों व गोला-बारूद की अवैध तस्करी में भी शामिल थे.
इसके अलावा शनिवार को जबरन वसूली की गतिविधि में शामिल प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के एक उग्रवादी को कांगजाबी लीराक माचिन इलाके से गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस इस तीनों ही उग्रवादियों से पूछताछ करने में जुटी है साथ ही इनके अन्य साथियों के बारे में पता कर रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved