इन्दौर। दत्त नगर में ड्रेनेज कार्यों के लिए सफाई कर्मचारियों की टीम पहुंची थी, जहां कुछ दुकानदारों से उसका विवाद हो गया। बाद में विवाद और बढ़ गया, जिसके बाद कई लोगों ने प्रगति नगर झोनल कार्यालय पर पहुंचकर शाम को हमला कर देर रात झेडओ की गाड़ी फोड़ दी। मामले की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। नगर निगम के झोनल कार्यालय क्रमांक 21 पर यह पूरा घटनाक्रम हुआ। इस घटनाक्रम के संदर्भ में नगर निगम के इस जोन के ड्रेनेज के दरोगा जयराज जाधव द्वारा पुलिस थाना राजेंद्र नगर में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। जाधव ने बताया कि नगर निगम में दत्त नगर में ड्रेनेज की लाइन चोक होने की शिकायत आई थी। इस शिकायत के समाधान के लिए उसके द्वारा वार्ड क्रमांक 80 में भरत जाधव और मोहित छपरी को काम करने के लिए भेजा गया था।
जब यह दोनों कर्मचारी काम करने के लिए गए तो वहां पर कैफे पर काम करने वाले कर्मचारियों के साथ उनका विवाद हुआ, जिसमें कैफे के कर्मचारियों ने गाली बकते हुए जातिसूचक शब्द कहे और मारपीट की। इस घटना के बाद दोनों कर्मचारी वहां का काम छोडक़र कार्यालय पर आ गए थे। उनके पीछे दत्त नगर क्षेत्र से राज, बाबी, रोहित शर्मा, निशांत नायडू, गब्बू, साहिल भी आ गए। इन लोगों द्वारा झोनल कार्यालय पर डंडे, पाइप से हमला किया गया। वहां खड़ी झोनल अधिकारी की सरकारी गाड़ी (एमपी09-सीएक्स-0826) को फोड़ दिया गया और पत्थर भी चलाए गए। इस शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 132, 115(2 ), 351( 3), 191(1) और 191 (3 ) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved