विदेश

ऑस्ट्रेलिया पीएम Scott Morrison ने Modi को दी होली की शुभकामनाएं

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (Prime Minister of Australia Scott Morrison) ने रविवार को अपने बेस्ट फ्रेंड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को रंगों के त्योहार होली (Holi) की बधाई दी। मॉरिसन ने ट्वीट किया, ‘‘ अपने हिंदू ऑस्ट्रेलियाई समुदाय, अच्छे मित्र नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) एवं इस त्योहार को मना रहे सभी लोगों को खुशहाल एवं रंगीन होली की शुभकामनाएं।’’ उन्होंने हिंदी(Hindi) में लिखा, ‘‘होली की शुभकामनाएं।’’


मॉरिसन ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश पोस्ट किया और उल्लेख किया कि पिछले साल इस त्योहार पर कोरोना वायरस महामारी का साया रहा। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने कहा कि इस साल भी महामारी का इस पर्व पर असर होगा, लेकिन लोग अब भी अधिक विश्वास के साथ भविष्य को लेकर आशान्वित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत टीके बनाने का बड़ा काम कर रहा है और ये टीके दुनिया के बड़े हिस्से को मदद पहुंचा रहे हैं।

मॉरिसन ने भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया (India, America, Japan and Australia) के चतुष्कोणीय संगठन में भारत की भूमिका का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हम साथ मिलकर आगे का रास्ता तैयार करते रहेंगे। मॉरिसन ने कहा कि एकता की भावना से मैं आप सभी को होली की बधाई देता हूं।

Share:

Next Post

म्यांमार में सैन्‍य तानाशाही, सेना की गोली से रोजाना मारे जा रहे आम नागरिक

Sun Mar 28 , 2021
नायपिटाव। म्यांमार(Myanmar) में चुनी हुई सरकार का तख्तापलट (Government Coup) करने के बाद वहां की सेना शनिवार को आर्म्ड फोर्सेज डे (Armed Forces Day) मना रही थी. इस मौके पर सेना (Army)की तरफ से लोगों को सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन नहीं करने की चेतावनी दी गई थी. लोगों ने इस चेतावनी को नहीं माना और सेना […]