विदेश

भारत से चोरी हुई 14 मूल्यवान कलाकृतियां लौटाएगा ऑस्ट्रेलिया

केनबरा। ऑस्ट्रेलिया(Australia) के राष्ट्रीय कला संग्रहालय National Art Museum (NGA) में रखी भारत की 14 कलाकृतियों की वापसी(Australia to return 14 valuable artefacts stolen from India) की जा रही है। इनमें पीतल व पत्थर की मूर्तियों (brass and stone sculptures) के अलावा पेंटिंग व कुछ तस्वीरें (Painting and some pictures included) शामिल हैं। 1989 से 2009 के बीच ये कलाकृतियां एनजीए के अधिकार में शामिल कि गईं। ये सभी कलाकृतियां इनकी तस्करी करने वाले डीलर सुभाष कपूर से ली गई थीं।



ऑस्ट्रेलिया में भारतीय उच्चायुक्त मनप्रीत वोरा (Indian High Commissioner to Australia Manpreet Vora) ने इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले के लिए भारत सरकार आभारी है। इससे पहले 2014 में संग्रहालय की ओर से 50 लाख डॉलर की लागत वाली भगवान शिव की मूर्ति को वापस किया गया था।
पीतल की इस मूर्ति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) को सौंपा गया था। भारत सरकार को दी जाने वाली मौजूदा कलाकृतियों की कीमत 30 लाख डॉलर है। संग्रहालय ने बताया कि ये सभी कलाकृतियां चोरी के बाद तस्करी के जरिये ऑस्ट्रेलिया पहुंचीं हैं। फिलहाल सुभाष कपूर ऐसे ही मामलों में सजा काट रहा है।

Share:

Next Post

सोने- चांदी की कीमतों में आज बढ़ोत्तरी के आसार, यहां जाने सर्राफा बाजार का हाल

Fri Jul 30 , 2021
  मुंबई। डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) में गिरावट और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मॉनेटरी पॉलिसी (US Federal Reserve Monetary Policy) की बैठक के बाद सोने-चांदी की कीमतों में मजबूती देखने को मिली है. बीते सत्र में विदेशी और घरेलू वायदा बाजार यानी MCX पर सोना-चांदी मजबूती के साथ बंद हुए थे. बता दें कि बुधवार […]