बड़ी खबर व्‍यापार

Auto sector में लगातार दूसरे महीने गिरावट

नई दिल्ली। वर्ष 2019 के आखिरी दिनों में ऑटो सेक्टर (Auto sector in the last days of 2019) की गिरावट से देश की अर्थव्यवस्था पर मंदी के दबाव (Recessionary pressure on the country’s economy) का संकेत मिला था। अब एक बार फिर ऑटो सेक्टर से बिक्री और नई गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के आंकड़ों ने लोगों को डराना शुरू कर दिया है। देश में सालाना आधार पर नई गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन में लगातार दूसरे महीने गिरावट हुई है। हालांकि अभी इस गिरावट का कारण कोरोना संक्रमण को माना जा रहा है।

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (एफएडीए) ने मार्च में नई गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक सालाना आधार पर गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन में 28.64 फीसदी की गिरावट आई है। इसके पहले फरवरी के महीने में भी नई गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन में सालाना आधार पर 13.43 फीसदी की गिरावट रही थी।

नई गाड़ियों के ओवरऑल रजिस्ट्रेशन में भले ही तेज गिरावट आई है, लेकिन इन आंकड़ों में राहत की बात ये है कि इस दौरान पैंसेंजर व्हीकल सेगमेंट में 28.39 फीसदी की तेजी रही है। मार्च महीने के दौरान पैसेंजर व्हेकिल सेगमेंट में 279745 नई गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन हुए। पिछले साल इसी अवधि में यानी मार्च 2020 में ये आंकड़ा 217879 था। यानी सालाना आधार पर मार्च के महीने में 61866 पैंसेंजर व्हीकल के रजिस्ट्रेशन ज्यादा हुए।

इसी तरह कोरोना काल में ट्रैक्टर की बिक्री और रजिस्ट्रेशन में भी लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है। मार्च 2021 में भी इस सेगमेंट में 29.21 फीसदी की ग्रोथ रही। मार्च के महीने में इस सेगमेंट में 69082 ट्रैक्टर के रजिस्ट्रेशन हुए। जबकि मार्च 2020 में ये आंकड़ा 53463 का था। यानी सालाना आधार पर इस साल मार्च के महीने में 15619 ट्रैक्टर के रजिस्ट्रेशन ज्यादा हुए।

आंकड़ों के मुताबिक मार्च के महीने में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड पैसेंजर व्हेकिल सेगमेंट में सबसे आगे रही। इस महीने मारुति की 129412 गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन हुए। बिक्री के इस आंकड़े की वजह से मारुति का मार्केट शेयर भी बढ़कर 46.26 फीसदी हो गया। इस सेगमेंट में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड 16.34 फीसदी के मार्केट शेयर के साथ दूसरे नंबर पर रही। उसकी 45719 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ।

टू-व्हीलर सेगमेंट के व्हीकल रजिस्ट्रेशन में यूं तो 35.26 फीसदी की गिरावट रही है, लेकिन इस बीच सबसे ज्यादा फायदा हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड को हुआ है। मार्च में हीरो की 3,96,573 गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन हुए और उसका मार्केट शेयर 33.17 फीसदी रहा। हालांकि, मार्च 2020 की तुलना में उसका मार्केट शेयर 9.54 फीसदी गिर गया। मार्केट शेयर में दूसरे नंबर पर 26.19 फीसदी के साथ होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया रही। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

honey production बढ़ाकर गरीबी उन्मूलन की दिशा में काम कर रही Modi government : केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री

Fri Apr 9 , 2021
नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी (Union Minister of State for Agriculture and Farmers Welfare Kailash Chaudhary) ने शहद एवं मधु उत्पादों के स्त्रोत की ट्रेसीबिलिटी एवं डिजिटलीकरण (Traceability and digitization of sources of honey and honey products) के लिए तैयार किये गए “मधुक्रान्ति पोर्टल” के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लिया। […]