देश राजनीति

निरंकुश हो गई है सत्ता, जनता देगी मुंहतोड़ जवाब : कन्हैया कुमार

बेगूसराय। जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और कम्युनिस्ट नेता डॉ. कन्हैया कुमार महागठबंधन के उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गए हैं । तीन दिनों से लगातार बेगूसराय में कैंप कर विभिन्न इलाकों का दौरा कर रहे हैं। कन्हैया ने बखरी विधानसभा क्षेत्र के गढ़पुरा में भाकपा प्रत्याशी सूर्यकांत पासवान के पक्ष में सभा में दुष्यंत कुमार की पंक्ति दोहराते हुए कहा कि ‘कौन कहता है आसमान में सुराख नहीं हो सकता ,एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो।’

युवाओं में जोश भरते हुए कन्हैया ने कहा कि यह समय दोहरी चुनौती का है, इसलिए गुस्सा पर काबू रखते हुए जोश कायम रखें। जैसे बॉर्डर पर तैनात सैनिक अपना पोस्ट नहीं छोड़ते, उसी तरह अपने बूथ को नहीं छोड़ेंं, कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए मतदान करें तथा एक-एक व्यक्ति से महागठबंधन के पक्ष में मतदान कराएं। रैली की भीड़ से चुनाव नहीं जीता जा सकता है, उसके लिए आखिरी समय में अधिक प्रयास करना होगा। पांच पार्टियों का यह महागठबंधन राज्य के लिए शुभकारी होगा, यह चट्टानी एकता सिर्फ सीट जीतने के लिए नहीं है, बल्कि बिहार को बदलने के लिए है।

उन्होंने कहा बिहार के इस मान सम्मान की लड़ाई में धोखा देने वालों को सबक सिखाना होगा क्योंकि यहां विकास का बड़ा-बड़ा पोस्टर और वादा बेकार हो गया है।उन्होंने कहा कि सत्ता निरंकुश हो गई है और जनता उसका मुंह तोड़ जवाब देगी। बदलाव के लिए सूर्यकांत पासवान को हसुआ गेहूं छाप पर वोट देना होगा। कन्हैया ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपना राज्य संभल नहीं रहा है और वह हम बिहार के लोगों को ज्ञान देने चले हैं। बिहार के लोग जब अपने पर आ जाते हैं तो अच्छे-अच्छे के दांत खट्टे कर देते हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

सोमवार का राशिफल

Mon Oct 26 , 2020
युगाब्ध-5122, विक्रम संवत 2077, राष्ट्रीय शक संवत-1942 सूर्योदय 06.08, सूर्यास्त 06.23, ऋतु – शरद आश्विन शुक्ल पक्ष दशमी, सोमवार, 26 अक्टूबर 2020 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज […]