बड़ी खबर

कोविड रोगियों में आयुर्वेदिक दवा आयुष-64 असरदार, मंत्रालय ने कोरोना संक्रमण प्रबंधन में बेहतर बताया

नई दिल्ली। एक अध्ययन में दावा किया गया है कि पॉली-हर्बल आयुर्वेदिक दवा आयुष -64 कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने में मदद करती है। गुरुवार को केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने इस अध्ययन के जरिये आयुष 64 को कोरोना संक्रमण प्रबंधन में बेहतर बताया है। प्लस वन जर्नल में प्रकाशित अध्ययन में पता चला है कि इस दवा ने अस्पताल में भर्ती होने वाले रोगियों की संख्या में कमी लाई है और उनके स्वास्थ्य में सुधार किया है।

पुणे स्थित सीएसआईआर के सेंट्रल काउंसिल ऑफ रिसर्च इन आयुर्वेदिक साइंसेज (CCRAS) के डॉ. अरविंद चोपड़ा ने बताया कि साल 2020 में कोरोना की पहली लहर के दौरान संक्रमित रोगियों को लेकर यह अध्ययन किया गया जिसमें 140 मरीजों को आयुष 64 दवा के जरिये उपचार किया गया था।


मानसिकता को तोड़ा
डॉ. चोपड़ा ने कहा, यह अध्ययन इस मानसिकता को तोड़ता है कि आयुर्वेदिक दवाएं पुरानी चिकित्सा विकारों के लिए शायद प्रभावी नहीं हैं और तीव्र संक्रमण में काम नहीं कर सकती हैं जबकि अध्ययन में देखा गया कि कोई भी रोगी गंभीर स्थिति में नहीं आया।

भारत जैसा नेतृत्व होना जरूरी, 2025 में टीबी मुक्त होगा…
उधर, जनता के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी सभी जनप्रतिनिधियों की रहती है। हमारे पास भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा एक क्लोन है जो दुनिया के प्रत्येक देश में होना चाहिए। गंभीर स्वास्थ्य चुनौतियों से लड़ना भारत से सीखना चाहिए और भारत जैसा नेतृत्व पूरी दुनिया में होना चाहिए। यह कहना है स्टॉप टीबी पार्टनरशिप की कार्यकारी निदेशक डॉ. लुसिका डिटियू का।

Share:

Next Post

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- भ्रष्टाचार के आरोपी को भी अदालत में आने का अधिकार, कानून अपना काम करेगा

Fri Mar 24 , 2023
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, भ्रष्टाचार के आरोपियों को भी अदालत में आने का अधिकार है। इस टिप्पणी के साथ शीर्ष अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक का कार्यकाल बढ़ाने के खिलाफ याचिकाओं पर केंद्र की दलील को खारिज कर दिया। केंद्र ने कहा था कि इन याचिकाओं पर विचार नहीं किया जा सकता […]