img-fluid

हाथ में तिरंगा लिए दौड़ते नजर आए आयुष्मान खुराना

  • February 16, 2025

    सोशल मीडिया (Social media) पर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्हें ‘मां तुझे सलाम’ (maan tujhe salaam) गीत गाते हुए और उस पर परफॉर्म करते हुए देखा गया। दरअसल, अभिनेता ने 14 फरवरी 2025 को वडोदरा में ‘महिला प्रीमियर लीग 2025’ की ओपनिंग नाइट पर एक यादगार प्रस्तुति दी। इस दौरान अभिनेता ने ‘मां तुझे सलाम’ गाने पर प्रदर्शन किया।


    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
    सामने आए वीडियो में आयुष्मान खुराना हाथ में तिरंगा लेकर मैदान में दौड़ते हुए और एआर रहमान के गाने ‘मां तुझे सलाम’ गाने पर प्रस्तुति देते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। इस दौरान अभिनेता ब्लैक आउटफिट में नजर आएं।

    महिला शक्ति को समर्पित की प्रस्तुति
    अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अपनी शानदार प्रस्तुति को भारत की भावना और महिला शक्ति को समर्पित किया। उन्होंने कहा, “यह सभी महिलाओं और माताओं और हमारे देश के लिए है। डब्ल्यूपीएल सिर्फ एक पल नहीं है, यह एक आंदोलन है। यह ना केवल हमारे देश के बल्कि दुनिया भर के खिलाड़ियों को एक मंच देता है। इसे आगे बढ़ाने के लिए बीसीसीआई को धन्यवाद। अब युवाओं के पास बेहतरीन नए रोल मॉडल हैं, जो महिलाएं हैं और प्रतिभा सिर्फ एक के बारे में नहीं है, यह उससे अधिक है।”

    आयुष्मान खुराना का वर्क फ्रंट
    अभिनेता के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह अपनी आगामी फिल्म ‘थामा’ पर काम कर रहे हैं। यह एक खूनी प्रेम कहानी के रूप में जानी जाने वाली मैडॉक की ब्लॉकबस्टर हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है। उनके साथ इस फिल्म में रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी और परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य कलाकार के तौर पर अदाकारी करेंगे।

    Share:

    ED की PMLA के तहत बड़ी कार्रवाई, 1646 करोड़ रुपये के सबसे बड़े क्रिप्टो फंड को किया जब्त

    Sun Feb 16 , 2025
    नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन जांच के तहत अब तक का सबसे बड़ा क्रिप्टो फंड जब्त किया है, जिसकी कीमत 1,646 करोड़ रुपये है। सुरक्षित निवेश के नाम पर कई जमाकर्ताओं को धोखा दिया गया था। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। केंद्रीय जांच एजेंसी के अहमदाबाद कार्यालय ने शनिवार को ‘बिटकनेक्ट लेंडिंग प्रोग्राम’ के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved