बड़ी खबर

आजम खान को सीतापुर जेल और बेटे अब्दुल्ला आजम को हरदोई जेल में किया गया शिफ्ट


लखनऊ । आजम खान (Azam Khan) को सीतापुर जेल (To Sitapur Jail) और बेटे अब्दुल्ला आजम (Son Abdullah Azam) को हरदोई जेल (To Hardoi Jail) में शिफ्ट किया गया (Was Shifted) । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान को उत्तर प्रदेश की रामपुर जेल से सीतापुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार सुबह पांच बजे सपा नेता को शिफ्ट किया गया।


पूर्व सपा विधायक और आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को हरदोई जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। हालांकि, तंजीन फातिमा रामपुर जेल में ही रहेंगी।
आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को 18 अक्टूबर को रामपुर की एक अदालत ने अब्दुल्ला आजम के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित मामले में दोषी ठहराया था और सात साल की जेल की सजा सुनाई थी।

Share:

Next Post

वसुंधरा राजे सहित उनके गुट के 10 विधायकों को टिकट दिया राजस्थान में भाजपा ने

Sun Oct 22 , 2023
जयपुर । भाजपा (BJP) ने राजस्थान में (In Rajasthan) वसुंधरा राजे सहित (Including Vasundhara Raje) उनके गुट के 10 विधायकों को (To 10 MLAs of Her Group) टिकट दिया (Gave Tickets) । राजस्थान की सड़कों पर 41 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए भाजपा के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के बाद शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन […]