• img-fluid

    बाबा कल्याणी और टाटा मिलकर करेंगे देश की सेना का उद्धार, बनाने जा रहे ये ‘देसी हथियार’

  • November 05, 2024

    नई दिल्ली: देश की सेना का इस समय मॉर्डनाइजेशन और लोकलाइजेशन का काम चल रहा है. ऐसे में टाटा ग्रुप और बाबा कल्याणी की भारत फोर्ज ग्रुप जल्द ही एक ‘देसी हथियार’ की मैन्यूफैक्चरिंग शुरू कर सकती हैं. इस हथियार को खुद रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने सेना के लिए ही डेवलप किया है. इसे बनाने का काम इन दोनों ग्रुप को मिल सकता है.

    दरअसल डीआरडीओ ने भारतीय सेना के लिए एडवांस्ड टो आर्टिलरी गन सिस्टम्स (ATAGS) डेवलप किया है. इसकी मैन्यूफैक्चरिंग के लिए भारत फोर्ज ने सबसे कम की बिड लगाई है. ऐसे में अब इस ऑर्डर की डील कंपनी को मिल सकती है. वहीं टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड भी इस दौड़ में शामिल है और इसलिए ऑर्डर का एक हिस्सा उसे भी मिल सकता है.

    ईटी की एक खबर के मुताबिक डीआरडीओ द्वारा डेवलप किए गए इन देसी हथियार को बनाने का ऑर्डर दो हिस्सों में बंट सकता है. इसमें 60 प्रतिशत ऑर्डर भारत फोर्ज और 40 प्रतिशत ऑर्डर टाटा एंडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड को मिल सकता है.इन दोनों ही कंपनियों के पास हथियार बनाने की तकनीक और फैसिलिटी है.


    सूत्रों का कहना है कि पिछले हफ्ते ही इस तरह के 307 गन सिस्टम बनाने के ऑर्डर की बिड निकाली गई है. ये ऑर्डर करीब 7,000 करोड़ रुपए का है. अब तक सामने आई जानकारी के हिसाब से भारत फोर्ज ने सबसे कम बोली लगाई है. जबकि टाटा एडंवांस्ड लिमिटेड को 40 प्रतिशत ऑर्डर तभी मिलेगा जब वह अपने कॉम्प्टीटर के प्राइस को मैच करेगा.

    इस ‘देसी गन सिस्टम्स’ के साथ सेना ने अब तक जो टेस्ट किए हैं. उसमें पाया गया कि इसकी बैकअप बैटरी के दम पर भी ये 13,000 फीट की ऊंचाई पर सक्सेसफुली ड्रिल कर सकती है. ये काफी नीचे के तापमान पर भी काम करने में सक्षम है. भारतीय सेना को शुरुआत में ऐसे 400 गन सिस्टम चाहिए. आगे चलकर ये ऑर्डर बढ़ सकता है क्योंकि सेना में ये पुरानी बंदूकों की जगह ले सकती है. इस बंदूक सिस्टम बनाने का ऑर्डर लेने के लिए एलएंडटी भी दौड़ में शामिल थीं. वह भी भारतीय सेना को के9 वज्र सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी गन की सप्लाई कर चुकी है.

    Share:

    'रुपये में दूसरी मुद्राओं की अपेक्षा अक्तूबर में मामूली गिरावट', बैंक ऑफ बड़ौदा की रिपोर्ट

    Tue Nov 5 , 2024
    नई दिल्ली। बैंक ऑफ बड़ौदा की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि अक्तूबर में भारतीय रुपये में मामूली गिरावट आई है, वहीं अन्य प्रमुख मुद्राओं में भारी गिरावट देखी गई है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि हालांकि रुपया 84.09 प्रति डॉलर के अपने सर्वकालिक निम्नतम स्तर पर पहुंच गया है, लेकिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved