देश

चर्चा में आए महाराष्ट्र के ये दो बाबा, एक पानी में तैरकर तो दूसरा गर्म तवे पर बैठकर देता है आशीर्वाद

अमरावती (Amaravati) । महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती के संत गुरुदास महाराज (Sant Gurudas Maharaj) गर्म तवे पर बैठे हुए नजर आए थे. अब हिंगोली जिले (Hingoli district) के बाबा का वीडियो सामने आया है. बाबा बिना हाथ-पैर मारे कुएं में तैरते नजर आ रहे हैं. बाबा का कहना है कि यह एक विद्या है जो उन्होंने अपने पिता से सीखी है.

अब कई लोग इसे चमत्कार का नाम दे रहे हैं तो वहीं कई लोग इसे अंधविश्वास मान रहे हैं. अमरावती वाले संत गुरुदास महाराज ने तो खुद माना था कि वह किसी तरह के अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देते, लेकिन जब दैवीय शक्ति उन पर आती है तो उन्हें खुद पता नहीं होता कि वह क्या कर रहे हैं.


कुएं में तैरते बाबा हरिभाऊ राठोड
महाराष्ट्र के हिंगोली जिले के दुर्गसावंगी गांव के बाबा हरिभाऊ राठोड महाराज (Haribhau Rathod Maharaj) चर्चा में हैं. क्योंकि बाबा कुएं के पानी पर पीठ के बल तैरकर सुर्खियां बटौर रहे हैं. बाबा इस कला को राजविद्या मानते हैं. दावा करते है कि यह विद्या भगवान का जाप ओर ज्ञानेश्वरी परायण का पठन से ही प्राप्त होती है.

बाबा कहते हैं कि उन्होंने यह विद्या पिता परशुराम माउली सें सीखी. बाबा का दावा है कि यदि कोई 14 दिनों तक उपवास करता है, ब्राम्हचारी बना रहता है, भगवान का जाप और ज्ञानेश्वरी का पाठ सच्ची आस्था सें करता है तो वह भी पानी पर बिना हाथ पैर हिलाए तैर सकता है. बता दें कि बाबा गांव-गांव जाकर भागवत गीता पाठ और कीर्तन करते हैं.

Share:

Next Post

PM मोदी से अचानक मिलने क्यों पहुंचे अमित शाह और जेपी नड्डा?, जानिए आगे की रणनीति

Wed Apr 5 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात करने के लिए बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह  (Union Home Minister Amit Shah) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) संसद भवन पहुंचे। इस दौरान कई मुद्दों को लेकर बातचीत व चर्चा हुई. मुलाकात के दौरान […]