देश राजनीति

बाबा रामदेव अपने विवादित बयान से पलटे, कहा,किसी मजहब के बारे में कुछ नहीं कहा

नई दिल्‍ली (New Delhi)। योग गुरु बाबा रामदेव (Yoga Guru Baba Ramdev) ने अपने विवादित बयान (disputed statement) को लेकर पलट गए हैं। अब उन्‍होंने अपने बयान का स्पष्टीकरण करते हुए उन्होंने कहा कि मै किसी विशेष वर्ग, समूह और मजहब के बारे में नहीं कहा था। बाबा राम देव (Baba Ramdev) ने राजस्थान (Rajsthan) में मुसलमानों (Muslims) को लेकर आतंकवादी और रेप करने वाला बयान दिया था।

इस बयान पर बवाल हुआ तो अब योग गुरु ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि मैंने किसी विशेष वर्ग, समूह या मजहब के बारे में कुछ नहीं कहा था। बस कुछ सिरफिरे लोगों के लिए बोला था, जो हर समूह मजहब और समूह में होते है। इस बात को कोई अपने ऊपर लेकर सोचता है तो चोर के ढ़ाढी में तिनका है।



योग गुरु बाबा रामदेव सोनीपत जिले के गोहाना में भगत फूल सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे। इस दौरान योग गुरु ने कहा कि 75 लाख लोगों के सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम था जबकि इसमें करोड़ो लोगों ने सूर्य नमस्कार किया। योग गुरु ने कहा योग हमारे शरीर को स्वस्थ रखता है. देश के पीएम मोदी भी रोजाना योग करते है। सभी लोगों को अच्छे स्वास्थ के लिए योग करना चाहिए. योग गुरु ने सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में भाग लेने वाली लड़कियों से आह्रवान किया कि वो देश की तमाम संस्थाओं में अपना परचम लहराएं।

बाबा रामदेव ने मीडिया से कई मुद्दों को लेकर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अल्लाह और भगवान एक है, लेकिन धर्म के ठेकेदार ने धर्म के नाम पर अपनी-अपनी सहूलियत के लिए समाज के नियमों से खेल खेलते है, योग गुरु ने कहा कि मैं एक धर्म के ठेकेदारों के खिलाफ हूं और इसकी जिम्मेदारी लेता हूं। वही बाबा रामदेव ने शेयर को लेकर भी बातचीत की उन्होंने कहा कि देश का शेयर गिरने से चालीस लाख करोड़ का नुकसान हुआ है। इसके कुछ छींटे दूसरों पर भी पड़ते है इसमें कोई नई बात नहीं।

Share:

Next Post

सीहोर-रतलाम में बस दुर्घटना

Wed Feb 15 , 2023
रतलाम में बस ट्राले में घुसी, सीहोर में पलटी,  2 की मौत, 52 घायल रतलाम। लेबड़-नयागांव फोरलेन (Labed-Nayagaon Fourlane) पर रतलाम के पास आज तडक़े 5 बजे भीषण सडक़ हादसा (Road Accident) हो गया। सरवड़ जमुनिया गांव के पास एक यात्री बस खड़े ट्राले में जा टकराई। इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर […]