इंदौर न्यूज़ (Indore News) देश

बाबा रामदेव को फिर झटका, रोका दवा का trial


इंदौर में आयुर्वेदिक दवा के ट्रायल की पहले दी थी अनुमति, मगर शासन के स्वास्थ्य विभाग ने कल फिर लगा दी रोक

इंदौर। बाबा रामदेव ने पहले तो कोरोना खत्म करने के लिए अपनी आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल को प्रभावी बताते हुए देशभर में उसके उपयोग की अनुमति बताई, जिसे केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने नकार दिया। उसके बाद क्लीनिकल ट्रायल की अनुमति स्थानीय प्रशासन ने दी थी, उसे भी बाद में स्थगित कर दिया था, लेकिन पिछले दिनों शासन ने इंदौर के कोविड केयर सेंटर में शोध की अनुमति दी थी, उसे भी कल स्वास्थ्य विभाग ने नामंजूर कर दिया।

बाबा रामदेव की कोरोनिल दवा शुरू से ही विवादों में रही। हालांकि इम्युनिटी बढ़ाने के लिए इसे लाभदायक माना गया। मगर कोरोना के उपचार के लिए किए गए दावे को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नकार दिया। अभी पिछले दिनों कोविड केयर सेंटर में मरीज पर इस आयुर्वेदिक के प्रभावों की स्टडी की अनुमति दी गई थी, लेकिन कल संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं ने भी इस परीक्षण पर भी रोक लगा दी। अपर संचालक डॉ. वीणा सिन्हा ने सभी कलेक्टर और सीएमएचओ को पत्र लिखकर कहा है कि अस्पतालों में भर्ती कोविड रोगियों में किसी तरह की आयुर्वेदिक औषधियों का परीक्षण ना किया जाए, जिसके चलते बाबा रामदेव को एक बार फिर झटका लगा।

रेमडेसिविर के प्रभावों का भी होगा अध्ययन
पहले शासन ने रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध करवाने से यह कहते हुए मना कर दिया था कि इसे अधिकृत रूप से कोरोना इलाज के लिए मान्य नहीं किया गया है, लेकिन अब संचालनालय स्वास्थ्य ने रेमडेसिविर इंजेक्शन का अध्ययन करने के निर्देश भी दिए हैं। गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल से कहा गया है कि रेमडेसिविर प्राप्त रोगियों के परीणामों का अध्ययन किया जाए, ताकि इस औषधि के उपयोग के संबंध में प्रादेशिक साक्ष्य हासिल हो सके।

Share:

Next Post

ज्यादा प्लास्टिक बटोरो और प्रीमियर लीग जीतो

Tue Oct 20 , 2020
निगम का एक और अभिनव प्रयास… वार्ड 73 को भी चमकाने का रहवासियों से किया आव्हान इंदौर। घर-घर से प्लास्टिक बटोरने के लिए नगर निगम एक और अभिनव प्रयास करते हुए प्लास्टिक प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है, जिसका शुभारंभ आज रविन्द्रनाट्यगृह में आयोजित किया गया। इस अवसर पर नए स्वच्छता गीत का […]