देश राजनीति

बाबर रोड का नाम बदलकर ‘5 अगस्त मार्ग’ रखा जाए: गोयल

नई दिल्ली। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने बंगाली मार्किट में बाबर रोड का नाम बदलाकर ‘5 अगस्त मार्ग’ रखने की मांग की है। गोयल ने इस सन्दर्भ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और एन.डी.एम.सी. चैयरमेन को पत्र लिखा है।

विजय गोयल ने बताया कि बाबर एक विदेशी आक्रांता था, जिसने हिन्दुस्तान पर आक्रमण किया था और राम जन्मभूमि पर राम मन्दिर का विध्वंस करवाया, इसलिए उसका नाम हटाया जाना चाहिए। 16वीं शताब्दी में बाबर के आदेश से मीर बाक़ी ने मस्जिद बनवाई, जहां पर राम जन्मभूमि थी। गोयल ने गृह मंत्री अमित शाह और एन.डी.एम.सी. चैयरमेन को पत्र लिख कर कहा कि इस बारे में उनके इस सुझाव को बंगाली मार्किट रेजीडेंट वेलफेयर सोसाइटी व बंगाली मार्किट ट्रेडर्स एसोसिएशन (रजि.) दोनों ने अपना समर्थन दिया है।

उन्होंने बताया कि उन्होंने ने खुद कार्यालय की बिल्डिंग भी बाबर रोड पर है और वे इससे पहले भी बाबर रोड का नाम बदलने की मांग कर चुके हैं। गोयल ने कहा कि बाबर के नाम पर रोड का नाम बदलने में कोई राजनीति नहीं है। जैसे 2015 में औरंगजेब रोड का नाम बदल कर डाॅ0 ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के नाम पर रखा गया और 2016 में रेसकोर्स रोड का नाम बदल कर लोक कल्याण मार्ग किया गया। वैसे ही बाबर रोड का नाम बदलने में कोई परहेज नहीं होना चाहिए। ये जनता की मांग है। (एजेन्सी, हि.स.)

Share:

Next Post

मिस्बाह उल हक ने की युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह की तारीफ

Wed Aug 5 , 2020
मैनचेस्टर। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और चयनकर्ता मिस्बाह उल हक ने युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह की जमकर तारीफ की है। एक स्थानीय समाचार पत्र से बातचीत में मिस्बाह ने कहा, “वकार यूनुस और मैंने, नसीम को गद्दाफी स्टेडियम में देखा था और वह एक पूर्ण गेंदबाज की तरह लग रहे थे। हमने […]