व्‍यापार

आर्थिक मोर्चे पर आई बुरी खबर, UBS ने FY24 के लिए GDP ग्रोथ के अनुमान को घटाया

नई दिल्ली: इकोनॉमी को मोर्चे (Indian Economy) पर भारत के लिए बुरी खबर आई है. दरअसल स्विस ब्रोकरेज कंपनी यूबीएस इंडिया (UBS India) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की जीडीपी की वृद्धि दर अगले वित्त वर्ष 2023-24 में घटकर 5.5 फीसदी रह सकती है. इसके चालू वित्त वर्ष 2022-23 में 6.9 फीसदी रहने का अनुमान है.

यूबीएस इंडिया के अर्थशास्त्रियों की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस गिरावट की वजह वैश्विक वृद्धि में सुस्ती और सख्त मौद्रिक नीतियां हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत दुनिया में ‘कम प्रभावित अर्थव्यवस्थाओं’ में से एक होगा, लेकिन साथ ही यह साफ किया गया कि दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वैश्विक प्रतिकूलताओं से बच नहीं पाएगी.

वित्त वर्ष 2024-25 में जीडीपी ग्रोथ 6 फीसदी रहने का अनुमान
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘घरेलू मांग पर मौद्रिक सख्ती के असर को ध्यान में रखते हुए हमारा अनुमान है कि 2023-24 में भारत की वृद्धि दर कम रहेगी. हमारा अनुमान है कि भारत की वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर वित्त वर्ष 2022-23 में 6.9 फीसदी से धीमी होकर 2023-24 में 5.5 फीसदी रह जाएगी. इसके 2024-25 में 6 फीसदी रहने का अनुमान है.”


RBI ने इस साल मई से अब तक ब्याज दरों में 1.90% की बढ़ोतरी की है
महंगाई पर काबू पाने के लिए रिजर्व बैंक ने इस साल मई से अबतक ब्याज दरों में 1.90 फीसदी की बढ़ोतरी की है और आने वाले दिनों में यह सिलसिला जारी रहने का अनुमान है. इससे वृद्धि प्रभावित हो सकती है.

विश्व बैंक ने FY23 के लिए भारत के वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 6.5% किया
हाल ही में विश्व बैंक ने बिगड़ते अंतरराष्ट्रीय हालात का हवाला देते हुए भारत के वृद्धि दर के अनुमान को घटा दिया. ताजा अनुमानों के अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था वित्त वर्ष 2022-23 में 6.5 फीसदी की दर से बढ़ेगी, जो जून, 2022 के अनुमान से एक फीसदी कम है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और विश्व बैंक की वार्षिक बैठक से पहले जारी रिपोर्ट में बैंक ने कहा कि भारत में दुनिया के बाकी हिस्सों की तुलना में पुनरुद्धार मजबूत है. बीते वित्त वर्ष के दौरान भारत की वृद्धि दर 8.7 फीसदी रही थी.

Share:

Next Post

तलाक के बाद फिर साथ नजर आएंगे नागा चैतन्य-सामंथा, इस फिल्म में करेंगे साथ काम

Thu Nov 10 , 2022
मुंबई: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर जोड़ी सामंथा रूथ प्रभु और नागा चैतन्य तलाक के बाद पहली बार पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं. इस जोड़ी के चाहनेवाले इस खबर के सामने आने के बाद बेहद खुश हैं. माना जा रहा है कि मेकर्स ने एक नए प्रोजेक्ट के लिए इस जोड़ी को अप्रोच […]