धार। धार जिले के बदनावर में बाहर खड़ी कार में झोले रखे 8,75,000 रुपए अज्ञात बदमाश ले उड़े। घटना गुरुवार दोपहर करीब 3:30 बजे की बताई जा रही है। स्थानीय सब्जी मंडी के कारोबारी प्रियांशु पिता रवि पटेल निवासी कोद बैंक में से यह राशि झोले में रख कर बाहर निकले और साइड में खड़ी कार (एमपी 13 सीडी 6161) में ड्राइवर सीट के पास झोला रख कर कार आगे बढ़ाई। सब्जी मंडी व्यापारी का लड़का बैंक से राशि लेकर निकला था।
बदमाश ने गाड़ी पंचर बता कर रुपये से भरा बैग लेकर बदमाश फरार हो गया ।
तभी दो बदमाशों ने आकर बताया कि कार का पहिया पंचर हो गया है। यह सुनकर प्रियांशु नीचे उतरा और क्लीनर साइड के पीछे का पंचर हुआ पहिया देख कर जेक निकालने लगा। इस बीच मौका पाकर बदमाश झोला निकालकर तेजी से भाग निकले। सीट पर अपनी जगह झोला नहीं देख कर पटेल आसपास खड़े लोगों से इस बारे में पूछने लगा और मंडी में अपने काका व सब्जी मंडी अध्यक्ष जीवन पटेल को सूचना दी। बैंक में जाकर बताया और पुलिस को खबर की।
स्कूलों में बिजली, पंखें, पीने के पानी और शौचालयों की रहे पर्याप्त व्यवस्था सभी शासकीय स्कूलों में कम से कम 90 प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने के लिये स्कूलवार बनाई जाये कार्ययोजना जिले में गत शैक्षणिक सत्र के परीक्षा परिणामों की होगी गहनता से समीक्षा कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने हाई/हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्यों की […]
देवास: मध्यप्रदेश के देवास जिले (Dewas district of Madhya Pradesh) में सिगरेट पीने से रोकने पर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया गया. घटना के बाद हड़कंप मच गया. वही मामले में पुलिस (police) ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि प्रशासन (Administration) ने आरोपियों का ढाबा गिरा दिया है. लेकिन मृतक […]
भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले आगामी उपचुनाव के बीच प्रदेश की राजनीति में पल-पल हो रहे बदलाव एवं एक एक कर कांग्रेस से टूट रहे विधायकों को लेकर चिंतित पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने आज रविवार शाम 7:00 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है। कांग्रेस के सभी विधायक इस बैठक में शामिल होंगे। माना […]
इंदौर। कोरोना (Corona) का दौर अभी थमा भी नहीं कि डेंगू (Dengue) ने शहर (City) में पैर पसार लिए हैं। प्रतिदिन बड़ी संख्या में डेंगू के पॉजिटिव मरीज (Positive Patient) मिल रहे हैं। मच्छरों (mosquitoes) से होने वाली इस बीमारी से सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र या गरीब बस्तियों से ही मरीज नहीं मिल रहे, कई पॉश […]