बड़ी खबर

ओलंपिक कुश्ती में बजरंग पुनिया ने जीता कांस्य पदक


नई दिल्ली। भारत (India) के पहलवान (Wrestler)बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) ने शनिवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए 65 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक (Bronze medal) जीत लिया (Won) है। बजरंग ने शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखते हुए इस मुकाबले को 8-0 से अपने नाम किया ।


बजरंग ने इस तरह भारत की झोली में चौथा कांस्य और कुल छठा पदक डाला है। माकुहारी मेसे हॉल-ए मैट बी पर बजरंग का सामना कजाकिस्तान के दौलत नियाबेकोव से था। बजरंग ने शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखते हुए इस मुकाबले को 8-0 से अपने नाम किया और विश्व चैम्पियनशिप, एशियाई चैम्पियनशिप और एशियाई खेलों के बाद अपने नाम ओलंपिक पदक भी कर लिया है।

बजरंग ने राउंड आफ-8 मुकाबले में किर्गिस्तान के इरनाजार अकामातालीव को हराया था। इसके बाद वह क्वार्टर फाइनल में ईरान के मुर्तजा घियासी के खिलाफ विजयी रहे थे लेकिन सेमीफाइनल में वह अजरबैजान के हाजी अलीयेव के हाथों बुरी तरह हार गए थे।

Share:

Next Post

25000 डॉलर वाला दांव लगाकर बजरंग पूनिया ने भारत की झोली में गिराया ब्रॉन्ज मेडल

Sat Aug 7 , 2021
डेस्‍क। नवंबर के आखिरी हफ्ते में शादी और दिसंबर के पहले हफ्ते पकड़ ली अमेरिका की फ्लाइट. टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) के अपने मेडल के प्रति कुछ इतने टाइट फोकस थे भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia). शादी के बाद लोग हनीमून पर जाते हैं लेकिन बजरंग हिंदुस्तान को मेडल दिलाने की मुहिम में जुट […]