भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

बाकलीवाल को फटकार, तीन घंटे बंगले के बाहर खड़ा रखा

भोपाल, रवीन्द्र जैन। मप्र कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ इंदौर के पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल से इतने नाराज हैं कि मंगलवार को उन्हें तीन घंटे तक कमलनाथ के बंगले में प्रवेश तक नहीं मिला। बाकलीवाल प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे तो वहां कमलनाथ ने उन्हें जमकर फटकार लगाई। इंदौर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद हुए घटनाक्रम से कमलनाथ खासे नाराज हैं।

कमलनाथ की अनुशंसा पर इंदौर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद पर विनय बाकलीवाल के स्थान पर अरविन्द बागड़ी की नियुक्ति की गई थी। कमलनाथ समर्थक बाकलीवाल को कांग्रेस का प्रदेश महासचिव बनाया गया है। आरोप है कि बाकलीवाल के इशारे पर नवनियुक्त अध्यक्ष का तीखा विरोध किया गया और उनके पुतले जलाये गये। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल ने बागड़ी की नियुक्ति को होल्ड किया तो बाकलीवाल ने बिना कमलनाथ से पूछे जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर अध्यक्ष पद संभाल लिया।


खबर लगते ही कमलनाथ ने इंदौर कांग्रेस के प्रभारी महेन्द्र जोशी को आगामी आदेश तक के लिए शहर कांग्रेस अध्यक्ष का दायित्व सौंप दिया। मंगलवार को बाकलीवाल अपने कुछ समर्थकों के साथ कमलनाथ से मिलने भोपाल स्थित उनके बंगले पर पहुंचे, लेकिन कमलनाथ के आदेश पर उन्हें अन्दर आने की अनुमति नहीं मिली। बाकलीवाल लगभग तीन घंटे बंगले के बाहर खड़े होकर कमलनाथ से मिलने का प्रयास करते रहे, लेकिन कमलनाथ ने मिलने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद बाकलीवाल अपने समर्थकों के साथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे, जहां कमलनाथ को सेवादल के कार्यक्रम में शामिल होना था। बाकलीवाल जैसे ही कमलनाथ के सामने आये कमलनाथ ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा कि इंदौर में जो कुछ हुआ, वह ठीक नहीं है।

Share:

Next Post

मीन राशि में जल्‍द अस्त होंगे देवगुरु बृहस्पति, इन राशियों की बढ़ेंगी मुश्किलें, जानें अपना हाल

Wed Jan 25 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । किसी भी ग्रह के अस्त या उदित होने से व्यक्ति के जीवन और देश-दुनिया (country-world) पर गहरा असर पड़ता है. गुरु बृहस्पति (guru jupiter) जिन्हें देवताओं का गुरु कहा जाता है. वैदिक ज्योतिष में बृहस्पति सबसे अच्छी दृष्टि वाला ग्रह माना जाता है. पंडित अरुणेश कुमार शर्मा के मुताबिक, देवगुरु […]