जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

बालाजी बिल्डर ने अधिकारियों से सांठ-गांठ कर ग्रीन लेंड पर बना दी कॉलोनी

  • बिना रैरा अनुमति चल रही अवैध प्लाटिंग, पनागर क्षेत्र का मामला

जबलपुर। शहर से चंद किलोमीटर दूर पनागर क्षेत्र में धड़ल्ले से नियमों की धज्जियां उड़ाकर प्लाटिंग की जा रही है। यहां पर बिल्डर इस कदर अपनी मनमानी पर उतर आए है कि न उन्हें ग्रीन लेंड का क्षेत्र दिखाई दे रहा है और न ही किसी भी विभाग से अनुमति लेने की जद्दोजहद उठाई जा रही है। पनागर क्षेत्र में जबलपुर के बिल्डर अपनी सक्रिय भूमिका इसलिए निभा रहे है। यहाँ के राजस्व अधिकारी भी सही तरीके से तालमेल बना कर उन्हें काम करने दे रहे है। पनागर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी अवैध प्लांटिग का जाल बिछाया जा रहा है। जिसमें पनागर पदस्त तहसीलदार सहित राजस्व के कई बड़े अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है। यहां तक कि कई सरकारी जमीनों को भी भूमाफियाओं ने अपनी दबंगाई से कब्जा कर जमीनों को बेच दिया है। जिसमें राजस्व की भूमिका साफ झलक रही है। जो कि एक जाँच का विषय है।

बिना रैरा अनुमति विकसित हो रही कालोनियां
केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा कॉलोनाईजर एक्ट के तहत रेरा की अनुमति अवाश्यक होती है। लेकिन पनागर में हो रही सैकडों प्लाटिंग में मात्र 2 से 3 प्लाटिंगों को ही रेरा की अनुमति प्राप्त है। बाकी सभी जगहों पर धडल्ले से कालौनी को निर्माण हो रहा है। जिसमें मुख्य रूप से तिवारी खेडा, कुशनेर, अमखेरा, बडेरा, मुहारी, बम्हनोदा, मरदा, लमती करौदा, कंदराखेडा, पडरिया, निमौराए मुडिया, सलैहा, नगर में गाँधी वार्ड, गुरूनानक वार्ड, जय प्रकाश वार्ड, जगमोहन वार्ड, राम वार्ड, आजाद वार्ड, विनोवाभावे वार्ड सहित अनेक जगह शामिल हैं।


भ्रमित करके बेचे जा रहे प्लाट
इसी तरह क्षेत्र में बालाजी बिल्डर्स द्वारा ग्रीन लेंड पर ही कालोनी का विस्तार कर दिया गया। जहां पर बिल्डर द्वारा खसरा नग्बर 172 में लमती ग्रीन बेल्ट में अपनी कालोनी विस्तार कर दिया है वहीं लोगों ने यहां पर प्लाट भी खरीद लिए है। लेकिन बिल्डर द्वारा ग्राहकों को भ्रमित करके कालौनी का गेट और आवागमन ग्रीन लेन्ड से कर दिया जो एक बडी जॉच का विषय है। सूत्रों के अनुसार अनुबिभागीय अधिकारीए तहसीलदारए पटवारी को सब पता होने के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक यह सब काम नेता गिरी की आड में धडल्ले से किया जा रहा है। जो कि एक जॉच का विषय है।

इस मामले की जाँच तहसीलदार को दी गई थी। पिछले पदस्त अधिकारियों के समय का मामला है। लेकिन इस पर जांच के बाद शीघ्र कार्यवाही की जावेगी।
पीके सेन गुप्ता, अनुविभागीय अधिकारी

नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत लमती ग्रीन बेल्ट में है। जिसमें अधिकारी गण ध्यान देवें। लमती पनागर को पूरा ग्रीन बेल्ट है। अवैध रूप से प्लाटिंग करने वालों पर कार्यवाही होनी चाहिए।
प्रदीप पटैल, नगर पालिका अध्यक्ष

Share:

Next Post

NIA की 20 सदस्यीय टीम ने की दो युवकों से 7 घंटे पूछताछ, कोई गिरफ्तारी नहीं

Wed Feb 22 , 2023
नागदा। एनआईए के कल छापे के बाद पूरे उज्जैन जिले में सनसनी फैल गई थी और मीडिया में भी यह मामला खूब चला लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और पूछताछ के बाद दल वापस लौट गया। जिस परिवार में पूछताछ हुई उन परिवारों ने किया हमारा किसी मामले में कोई संबंध नहीं हैं […]